Jhanak Arshi Mother Shristi To quit the show Poorva Gokhale cites No creative satisfaction hence quitting star plus झनक को अलविदा कहेगी ये एक्ट्रेस, बोलीं- मेकर्स से बात करने के बाद…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Arshi Mother Shristi To quit the show Poorva Gokhale cites No creative satisfaction hence quitting star plus

झनक को अलविदा कहेगी ये एक्ट्रेस, बोलीं- मेकर्स से बात करने के बाद…

  • स्टार प्लस का सीरियल झनक इस वक्त बेहद दिलचस्प मोड़ पर है। वहीं, इस बीच खबर आई है कि शो में सृष्टि का किरदार निभाने वाली पूर्वा गोखले शो को अलविदा कहेंगी। वो अपनी इच्छा से शो को क्विट कर रही हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
झनक को अलविदा कहेगी ये एक्ट्रेस, बोलीं- मेकर्स से बात करने के बाद…

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। झनक सीरियल में झनक के जीवन में तकलीफ लाने वाली सृष्टि की मां शो को अलविदा कहेंगी। सृष्टि का किरदार पूर्वा गोखले निभा रही हैं। उनको कहना है कि उन्हें शो में उनके किरदार में क्रिएटिव संतुष्टि नहीं मिल रही हैं जिसकी वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया है। पूर्वा गोखले शो में अर्शी और झनक की मां का किरदार निभा रही हैं।

पूर्वा गोखले ने लिया शो छोड़ने का फैसला

टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में पूर्वा ने बताया, "मेकर्स से बात करने के बाद उन्होंने और मेकर्स दोनों ने म्यूचली फैसला लिया है कि वो शो को छोड़ रही हैं। एक साल हो गया है सृष्टि मुखर्जी का किरदार निभाते हुए और पिछले कुछ महीनों से मैं कुछ ज्यादा करना चाह रही थी, लेकिन मेरा किरदार क्रिएटिवली ग्रो नहीं कर रहा था तो इसलिए मैंने शो छोड़ने का फैसला लिया। मेकर्स ने कोशिश की, लेकिन बाद में उन्होंने मेरे शो छोड़ने के फैसले को सपोर्ट किया।"

अपने किरदार के बारे में क्या बोलीं पूर्वा

पूर्वा ने कहा, "शो में वो सीन्स जहां मैं अपनी बेटी अर्शी (चांदनी शर्मा) को लेकर केयर दिखाती हूं, उसे प्रोटेक्ट करती हूं वो मेरे बहुत करीब हैं। मेरे अंदर की असल मां को जगाया है। असल लाइफ में मैं दो बेटियों की मां हूं इसलिए मेरा किरदार के क्रूर होने के बावजूद, मुझे लगा कि जब बात अपनी पहली बेटी अर्शी की आती है तो उसमें एक तरह की कोमलता है।

झनक की बात करें तो सीरियल में हिबा नवाब झनक का किरदार निभा रही हैं। वहीं, अनिरुद्ध का किरदार कृषाल आहूजा निभा रहे हैं। शो की करेंट स्टोरीलाइन की बात करें तो अब अनिरुद्ध अपनी पत्नी और पूरे परिवार के खिलाफ जाकर झनक के साथ खड़ा है। अनिरुद्ध के इस निर्णय से अर्शी को तगड़ा झटका लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।