Jhanak Upcoming Spoiler Alert Anirudh Shocking Truth Jhanak Turn Bar Dancer Star Plus Serial Latest Update Jhanak Spoiler: बार डांसर बनी झनक, क्या अनिरुद्ध के सामने आएगी हैरान करने वाली सच्चाई?, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Anirudh Shocking Truth Jhanak Turn Bar Dancer Star Plus Serial Latest Update

Jhanak Spoiler: बार डांसर बनी झनक, क्या अनिरुद्ध के सामने आएगी हैरान करने वाली सच्चाई?

  • स्टार प्लस के सीरियल झनक में अनिरुद्ध के सामने अब एक हैरान करने वाली सच्चाई सामने आ सकती है। अनिरुद्ध और झनक का मिलन सीरियल की स्टोरीलाइन में बहुत बड़ा टर्न लेकर आनेवाला है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: बार डांसर बनी झनक, क्या अनिरुद्ध के सामने आएगी हैरान करने वाली सच्चाई?

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध को बिना बताए झनक बिपाशा के बताए घर पहुंची है। वहां, पहुंचकर झनक के सामने बिपाशा की एक हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई है। उसे पता चलेगा कि वो जिस जगह पहुंची है, वहां बार डांसर्स रहती हैं। जब वो वहां पहुंचती है तो उससे ये झूठ बोला जाता है कि अनिरुद्ध के कहने पर ये सब हो रहा है। अनिरुद्ध के बारे में ये बात जानकर झनक बुरी तरह टूट जाती है। 

अनिरुद्ध और झनक के बीच होगी गलतफहमी

झनक को जैसे ही पता चलता है कि अनिरुद्ध के कहने पर बिपाशा ने ऐसा किया है, वो पहले तो इस बात को मानने से इनकार कर देती है। उसे लगता है कि अनिरुद्ध उसके साथ कभी ऐसा नहीं कर सकता है, लेकिन सीरियल के नए प्रोमो को देखने से लगता है कि झनक इस बात को मान चुकी है कि अनिरुद्ध के कहने पर ही झनक को वहां भेजा गया है। 

झनक के जाने से बेहद परेशान हुआ अनिरुद्ध

वहीं, अनिरुद्ध इस पूरी बात से बेखबर है। वो कहता है कि झनक के जाने से वो इतना दर्द में है कि अब वो सबकुछ करेगा जो उसने कभी नहीं किया। झनक के चले जाने से अनिरुद्ध बुरी तरह परेशान है और बोस परिवार में इस बात को लेकर काफी टेंशन है। 

बार डांसर बनी झनक?

आनेवाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि झनक बार डांसर्स की तरह तैयार होकर एक बार में पहुंचेगी। वो कहेगी कि अगर अनिरुद्ध यही चाहती है कि वो ये काम करे तो वो यही करेगी। शो में देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनिरुद्ध की मुलाकात झनक से  एक बार डांसर के रूप में होगी? अनिरुद्ध क्या करेगा जब उसके सामने बिपाशा की सच्चाई सामने आएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।