Kundali Bhagya Actress Shraddha Arya Is Expecting Her First Baby Media Is Ban On Set कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या बनने वाली हैं मां? शो के सेट पर मीडिया को किया बैन, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKundali Bhagya Actress Shraddha Arya Is Expecting Her First Baby Media Is Ban On Set

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या बनने वाली हैं मां? शो के सेट पर मीडिया को किया बैन

कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभाने वालीं श्रद्धा आर्या की प्रेग्नेंसी की खबर आ रही है जिसको सुनने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी खुश हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 11:06 AM
share Share
Follow Us on
कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या बनने वाली हैं मां? शो के सेट पर मीडिया को किया बैन

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। श्रद्धा को काफी पसंद किया जाता है। एक्ट्रेस ने साल 2021 में नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की है। दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं और इसी बीच अब एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर उनके फैंस जरूर खुश हो जाएंगे। खबर आ रही है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और जल्द दोनों 2 से 3 होने वाले हैं।

शो से लिया था ब्रेक

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा और राहुल अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं। वहीं फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा ने कुंडली भाग्य की शूटिंग से ब्रेक भी ले लिया था और हाल ही में वापस काम किया है।

मीडिया को किया सेट पर बैन

ऐसी भी खबर आ रही है कि श्रद्धा के वापस काम पर आने के बाद से मीडिया का सेट पर आना भी बैन कर दिया है जिसके बाद ये खबर और कन्फर्म होती जा रही है।

बता दें कि श्रद्धा ने साल 2006 में तमिल फिल्म से एक्टिंग इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। वहीं उन्हें पॉपुलैरिटी शो मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की से मिली। इसके बाद वह तुम्हारी पाखी, ड्रीम गर्ल और कुंडली भाग्य में काम किया। इस शो के शुरुआत से श्रद्धा अहम किरदार निभा रही हैं। इस शो की शुरुआत साल 2017 में हुई थी और अब तक यह शो चल रहा है। हालांकि अब शो के नए सीजन में पारस सलनावत, अदिराज रॉय और बसीर अली अहम किरदार में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।