Samay Raina Says Main Bohot Pareshan Hoon As He Addresses Ranveer Allahbadia India Got Latent controversy ‘मैं बहुत परेशान हूं’, इमोशनल हुए कॉमेडियन समय रैना, ऑडियंस ने दिया ऐसा रिएक्शन, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSamay Raina Says Main Bohot Pareshan Hoon As He Addresses Ranveer Allahbadia India Got Latent controversy

‘मैं बहुत परेशान हूं’, इमोशनल हुए कॉमेडियन समय रैना, ऑडियंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

  • Samay Raina: कॉमेडियन समय रैना को उनके फैंस का खूब सपोर्ट मिल रहा है। जब समय शो के दौरान इमोशनल हुए तब उनके फैंस ने उनके लिए चियर किया और अपना प्यार व्यक्त किया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
‘मैं बहुत परेशान हूं’, इमोशनल हुए कॉमेडियन समय रैना, ऑडियंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

कॉमेडियन समय रैना परेशान हैं। ये बात उन्होंने खुद अपने एक शो में कही है। दरअसल, उनके शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता और सैक्स पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी जिसकी वजह विवाद बढ़ गया और समय रैना को अपने शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सारे एपिसोड्स यूट्यूब से डिलीट करने पड़े। इतना ही नहीं, उनके खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर भी दर्ज हो गई।

समय ने क्या कहा?

इस वक्त समय रैना अपने ‘समय रैना अनफिल्टर्ड’ टूर के लिए कनाडा गए हुए हैं। उन्होंने कनाडा के शो में कहा, “जाने से पहले, एक-दो बातें कहना चाहता हूं। पहली बात तो आज रात यहां आने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद। बात ये है, जो तुमसे कहना है मुझे भाई, मैं इस समय बहुत परेशान हूं।”

ऐसा था ऑडियंस का रिएक्शन

समय की बात सुनने के बाद उनके फैंस उन्हें चियर करने लगे। उन्होंने कहा कि वे उनसे बहुत प्यार करते हैं। ऐसे में समय इमोशनल हो गए। समय ने अपने फैंस से कहा, ‘इस कठिन समय में उनका साथ देने के लिए धन्यवाद।’

चल रही है जांच

महाराष्ट्र साइबर सेल इस विवाद की जांच कर रही है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने शो से जुड़े 30 से ज्यादा लोंगो को तलब किया है। 24 फरवरी के दिन आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया ने अपना बयान दर्ज कराया। वहीं 25 फरवरी के दिन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मुखीजा, जिन्हें ‘द रिबेल किड’ के नाम से जाना जाता है, साइबर सेल के सामने पेश हुईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।