YRKKH: शो में आएगा लीप, अभिरा और रूही को अलग करने की कोशिश करेंगी दादी-सा
- समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीप आने वाला है। शो की लीड एक्ट्रेस गर्विता साधवानी ने खुद इस बात की पुष्टि की है।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’: इमोशनल ड्रामा के बाद अब शो में लीप आने वाला है। ये बात किसी रिपोर्ट में नहीं कही जा रही है। इस बात का दावा शो की लीड एक्ट्रेस गर्विता साधवानी ने किया है। गर्विता शो में रूही का किरदार निभा रही हैं। गर्विता ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में ये भी बताया कि लीप के बाद शो में कौन-सा ट्विस्ट आने वाला है। पढ़िए।
रूही की हालत
गर्विता ने एंटरटेनमेंट न्यूज चैनल टेली रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है कि एक या दो एपिसोड के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में चार महीने का लीप आएगा। उन्होंने बताया कि लीप के बाद भी रूही नॉर्मल होती नहीं दिखेगी। वह अभी भी रोहित की मौत के सदमे में रहेगी। उसके लिए रोहित को भूल पाना और आगे बढ़ना मुश्किल होगा।
दादी-सा की चाल
गर्विता ने ये भी बताया कि अभिरा, रूही के लिए बेबीमून प्लान करेगी ताकि उसका मूड ठीक हो और उसे चेंज मिले। इतना ही नहीं, वह अपने, अरमान और रूही के लिए एक ट्रिप भी प्लान करेगी। हालांकि, दादी-सा उसके सारे प्लान्स पर पानी फेर देंगी। दादी-सा, अभिरा के सामने कुछ शर्तें रखेंगी। वह अभिरा को रूही के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेंगी। कहा जा रहा है कि आगे चलकर अभिरा नहीं बल्कि रूही, अभिरा के खिलाफ हो जाएगी। वह उसे अपना बच्चा देने से मना कर देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।