YRKKH Spoiler Alert in Hindi Abhira Goes Rigid and Armaan Goes Angry on this Point YRKKH Spoiler: अब अभिरा ने पकड़ी यह अजीबोगरीब जिद, नाराज होकर चला जाएगा अरमान, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Spoiler Alert in Hindi Abhira Goes Rigid and Armaan Goes Angry on this Point

YRKKH Spoiler: अब अभिरा ने पकड़ी यह अजीबोगरीब जिद, नाराज होकर चला जाएगा अरमान

  • YRKKH Spoiler Alert in Hindi: अरमान और अभिरा के बीच फिर एक बार नोकझोक हो जाएगी। इस बार भी वजह काफी बचकाना है, लेकिन अभिरा की जिद के चलते मामला बढ़ जाएगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH Spoiler: अब अभिरा ने पकड़ी यह अजीबोगरीब जिद, नाराज होकर चला जाएगा अरमान

YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अभिरा और अरमान का रिश्ता फिर एक बार मुश्किल में नजर आ रहा है। अरमान हमेशा की तरह अपनी अभिरा की फिक्र कर रहा है, लेकिन अभिरा एक बार फिर अतरंगी जिद पकड़ कर बैठ गई है, और इसी वजह से दोनों के रिश्तों में मुश्किलें आती नजर आ रही हैं। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि ऑफिस पर अचानक अभिरा लड़खड़ाकर गिर पड़ती है और अरमान उसे संभालता है।

अरमान और अभिरा के बीच होगी नोकझोक

अरमान जब लड़खड़ाई अभिरा को संभाल रहा होगा तब उसे महसूस होगा कि उसने अपने पेट पर कुछ वेट बांध रखा है। अरमान इसकी वजह पूछेगा तो अभिरा कहेगी कि रूही भी इसी तरह परेशान हो रही होगी। अरमान के लाख समझाने पर भी अभिरा यह वेट नहीं खोलेगी और फिर रात को दोनों बेडरूम में जब सोने जा रहे होंगे तब अरमान का माथा खराब हो जाएगा। अरमान समझाएगा कि अभिरा बेवजह यह बंप अपने स्टमक से बांधकर घूम रही है। लेकिन अभिरा कहेगी कि रूही को भी इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा होगा।

अरमान की एक नहीं सुनेगी जुगाड़ू अभिरा

अभिरा को इस वजन की वजह से उसकी कमर में दर्द और बाकी दिक्कतें होने लगेंगी। अरमान के मना करने पर वो कहेगी कि रूही को भी यही दिक्कतें हो रही होंगी। अरमान कहेगा कि उसे रात को सोने में परेशानी होगी और वह करवट भी नहीं ले पाएगी तो अभिरा कहेगी कि रूही भी सुकून से करवट नहीं ले पा रही होगी। कुल मिलाकर अभिरा अपने पति अरमान की हर बात काटेगी जिसके बाद अरमान का माथा गरम हो जाएगा और प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि वह बिना कुछ कहे चुपचाप वहां से चला जाएगा।

क्या अभिरा के दूर चला जाएगा अरमान?

अभिरा अपने पति अरमान को समझाने की कोशिश करेगी और उससे पूछेगी कि वो कहां जा रहा है, लेकिन अरमान बिना कोई भी जवाब दिए वहां से चला जाएगा। आखिर अरमान कहां जा रहा है? क्या वह अभिरा से दूर चला जाएगा? क्या वह फिर एक बार अभिरा से बात करना बंद कर देगा। या फिर मामला कुछ और ही है। ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।