YRKKH Spoiler Alert in Hindi Roohi Son to Call Armaan Papa Abhira Goes Sad YRKKH Spoiler: अरमान को पापा कहकर पुकारेगा रूही का बेटा, पति को दूर होता देखती रह जाएगी अभिरा, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Spoiler Alert in Hindi Roohi Son to Call Armaan Papa Abhira Goes Sad

YRKKH Spoiler: अरमान को पापा कहकर पुकारेगा रूही का बेटा, पति को दूर होता देखती रह जाएगी अभिरा

  • YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में आगे अभिरा के लिए मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। जानिए नए प्रोमो वीडियो में दिखाए गए हैं कौन-कौन से ट्विस्ट।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH Spoiler: अरमान को पापा कहकर पुकारेगा रूही का बेटा, पति को दूर होता देखती रह जाएगी अभिरा

YRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में आगे चलकर अभिरा की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है जिसमें दिखाया गया है कि रूही और अरमान दक्ष को लेकर कहीं गई होगी जहां काउंटर पर खड़ा शख्स अरमान की तारीफ करेगा और कहेगा। आप बहुत अच्छे पिता हैं सर, जो अपने बच्चे के साथ आए हैं। अरमान सफाई देने की कोशिश करेगा और कहेगा, "जी, मैं... इस बच्चे का..."

अरमान को पापा कहकर बुलाएगा रूही का बेटा

अरमान इससे पहले कि अपनी बात पूरी कर पाए दक्ष उसके सीने से लग जाएगा और तुतलाई सी आवाज में उसे पापा कहेगा। रूही खुशी से चहक उठेगी और कहेगी। तुमने देखा अरमान, दक्ष ने तुम्हें पापा कहा। अरमान भी इस खुशी को महसूस करेगा। लेकिन वहीं दूर खड़ी अभिरा जो कि अरमान को बच्चे का सुख नहीं दे पा रही है। वह रूही और अरमान के बीच हुई इस बातचीत को देखकर मन ही मन दुखी हो रही होगी। उधर रूही अरमान और दक्ष की बयाएं लेकर अभिरा का दर्द और भी ज्यादा बढ़ा देगी।

अभिरा की बातों पर भड़क उठेगा अरमान

अरमान जब घर पहुंचेगा तो अभिरा उससे अकेले में बात करने का फैसला करेगी। वह से कहेगी, "अरमान दक्ष ने आज तुम्हें पहली बार पापा कहकर नहीं बुलाया है। बेबीमून पर जब बड़ी मां का कॉल आया था, तब उसने तुम्हें पहली बार पापा कहा था।" अरमान को यह बात थोड़ी हजम नहीं होगी और वह नाराजगी जाहिर करते हुए कहेगा, "तुमने यह बात मुझे पहले क्यों नहीं बताई?" अभिरा कहेगी कि वह पहले बताने वाली थी, लेकिन अरमान बीच में ही बात काट देगा और नाराज होगा।

क्या अभिरा को छोड़ रूही संग जाएगा अरमान

अब सवाल यह है कि क्या बच्चे का सुख अरमान को रूही की तरफ खींच ले जाएगा और अभिरा अकेली रह जाएगी? या फिर अरमान और अभिरा का प्यार एक बार फिर से जीत जाएगा। सीरियल में और भी ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब मिलने अभी बाकी है। शो के लेटेस्ट अपडेट और अपकमिंग ट्विस्ट जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।