टच डिस्प्ले के साथ आ रहा आसुस का नया लैपटॉप, 8 अप्रैल लॉन्च डेट, यह होगा खास asus zenbook s16 laptop india launch set for 8 april check details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़asus zenbook s16 laptop india launch set for 8 april check details

टच डिस्प्ले के साथ आ रहा आसुस का नया लैपटॉप, 8 अप्रैल लॉन्च डेट, यह होगा खास

ASUS ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट Zenbook S16 लैपटॉप मॉडल के लॉन्च की पुष्टि की है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी है, जो अब बस कुछ ही दिन दूर है। लॉन्च से पहले, अमेजन पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जहां इसके खास फीचर्स की जानकारी दी गई है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
टच डिस्प्ले के साथ आ रहा आसुस का नया लैपटॉप, 8 अप्रैल लॉन्च डेट, यह होगा खास

लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ताइवान की टेक कंपनी ASUS ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट Zenbook S16 लैपटॉप मॉडल के लॉन्च की पुष्टि की है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी है, जो अब बस कुछ ही दिन दूर है। लॉन्च से पहले, अमेजन पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जहां इसके खास फीचर्स की जानकारी दी गई है। डिटेल में जानिए सबकुछ…

asus zenbook s16 laptop

8 अप्रैल को लॉन्च होगा Zenbook S16

नया ASUS Zenbook S16 (UM5606KA) लैपटॉप मॉडल जिसे टैगलाइन 'न्यू जेन विद सुपीरियर एआई' के साथ टीज किया गया है, भारत में 8 अप्रैल 2025 को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया इस लैपटॉप का अमेजन लैंडिंग पेज भी लाइव है, जहां से इसके कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है।

ASUS Zenbook 14 लैपटॉप खरीदने के लिए क्लिक करें

आसुस का अपकमिंग जेनबुक S16 लैपटॉप, जो जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करने वाला है, एक ASUS AI PC होगा, और इसमें विशेष रूप से एक डेडिकेटेड एआई चिप और आसुस एआई एप्लीकेशन्स भी होंगे। यह एक कोपायलट प्लस पीसी भी होगा। परफॉर्मेंस की बात करें तो, पावरफुल परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए, इसमें एएमजी राइजन एआई 7 350 प्रोसेसर लगाया जाएगा, जो 50 TOPs एनपीयू तक की पेशकश करेगा।

लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें में एक ल्यूमिना OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले भी है, और यह 3K स्क्रीन रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जो इसके यूजर्स के लिए एक इमर्सिव विजुअल एक्सपीरियंस की गारंटी देता है। इसके अलावा, तेज और सुरक्षित लॉगिन के लिए इसमें एक फुल एचडी IR कैमरा, ऑफिस 2024 तक लाइफ टाइम फ्री एक्सेस और 1 साल के लिए माइक्रोसॉफ्ट 365 बेसिक सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसकी सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए हमें इसके लॉन्च का इंतजार करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।