Nothing Phone (3a) vs Phone (2a): कम बजट में यूनीक फोन, कौन सा बेहतर?
टेक ब्रैंड Nothing की ओर से भारतीय मार्केट में बीते दिनों Nothing Phone (3a) लॉन्च किया गया है। इस फोन को कंपनी Nothing Phone (2a) के सक्सेसर के तौर पर लेकर आई है। आइए समझते हैं कि दोनों डिवाइसेज में क्या अंतर हैं।

अमेरिकी टेक कंपनी Nothing ने अपने स्मार्टफोन्स के डिजाइन के साथ दुनियाभर में हलचल मचाई है और बड़े यूजरबेस पर कब्जा किया है। अब ब्रैंड पिछले साल आए Nothing Phone (2a) के सक्सेसर के तौर पर Nothing Phone (3a) लेकर आया है। दावा है कि नए फोन में ढेरों डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा अपग्रेड्स मिले हैं। ये दोनों ही फोन 25 हजार रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं। आइए तुलना करते हुए समझते हैं कि नया Phone (3a) किन मायनों में बेहतर है।
डिजाइन और डिस्प्ले
नए Nothing Phone (3a) में पिछले मॉडल की तरह तीन LED लाइट्स बैक पैनल पर Glyph इंटरफेस में दी गई हैं। हालांकि नया डिवाइस ज्यादा प्रीमियम और पॉलिश्ड फील देता है, साथ ही इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। Nothing Phone (3a) में 6.77 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है और 3000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
पिछले Nothing Phone (2a) में ऐसा ही डिस्प्ले 1300nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। नया फोन 201 ग्राम और पुराना 190 ग्राम का है। Nothing Phone (3a) में IP64 रेटिंग मिली है और पिछले Nothing Phone (2a) में IP54 रेटिंग दी गई है।
प्राइमरी और सेल्फी कैमरा
Nothing Phone (3a) में 50MP मेन कैमरा के अलावा 50MP 2x टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पुराने Nothing Phone (2a) में 50MP मेन और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर वाला डुअल कैमरा मिलता है। दोनों ही डिवाइसेज में 32MP सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
धांसू परफॉर्मेंस के लिए Nothing Phone (3a) में Qualcomm Snadragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके मुकाबले Nothing Phone (3a) में MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट दिया गया है। नए Nothing Phone (3a) में Android 15 पर बेस्ड NothingOS 3.1 दिया गया है। इसके अलावा पिछले फोन में Android 14 पर बेस्ड NothingOS 2.0 दिया गया है। दोनों को ही 3 बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स मिलेंगे।
बैटरी और फास्ट चार्जिंग
दोनों ही डिवाइसेज में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है। Nothing Phone (3a) में 50W फास्ट चार्जिंग और Nothing Phone (2a) में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इन दोनों में ही वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।