दिखने में बेहद खूबसूरत है OPPO Find X8s, लॉन्च से पहले खुद कंपनी ने शेयर की तस्वीरें
ओप्पो का एक धांसू फोन जल्द बाजार में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं OPPO Find X8s की। लॉन्च से पहले खुद कंपनी ने फोन की लाइव तस्वीरें शेयर कर दी हैं। खरीदने का प्लान है, तो देखें कैसा दिखता है ओप्पो का यह धांसू फोन

ओप्पो का एक धांसू फोन जल्द बाजार में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं OPPO Find X8s की। दरअसल, ओप्पो जल्द ही अपने घरेलू बाजार यानी चीन में एक प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रहा है और इस इवेंट में कंपनी अपने कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगी, और OPPO Find X8s भी इन्हीं में से एक है। अब कंपनी ने अपकमिंग फाइंड X8s स्मार्टफोन की कुछ लाइव तस्वीरें ऑनलाइन शेयर की गई हैं, जो इसके डिजाइन का खुलासा करती हैं। आप भी देखें दिखने में कैसा होगा ओप्पो का नया फोन…

खुद कंपनी ने शेयर की OPPO Find X8s की तस्वीरें
ओप्पो द्वारा शेयर की गई इन नई लाइव तस्वीरों में ओप्पो फाइंड X8s को ब्लू कलर वेरिएंट में देखा जा सकता है। चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर बताया गया है कि आने वाला Find X8s स्मार्टफोन हैंडी (179 ग्राम) और संतोषजनक दोनों है, और इसमें अल्ट्रा-थिन बॉडी (7.73 एमएम) है जो लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए आरामदायक और वजनी नहीं है। वीबो पोस्ट में इसके बेहद पतले बेजल डिजाइन (1.25 एमएम) के बारे में भी बात की गई है, और यह एक इमर्सिव विजुअल एक्सपीरियंस की गारंटी देता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें

पहले यह नोट किया गया था कि आने वाले फाइंड X8s+ और फाइंड X8 अल्ट्रा मॉडल की तुलना में फाइंड X8s कैमरा मॉड्यूल में संभवतः एक अलग कैमरा लेंस सेटअप होगा। हैसलब्लैड ब्रांडेड कैमरा मॉड्यूल में चार इंटरनल सर्कुलर यूनिट हैं, जिनमें से तीन में कैमरे हैं। एलईडी फ्लैशलाइट कैमरा मॉड्यूल के बाहर है, जिसे टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में रखा गया है। गौर करने वाली बात यह भी है कि सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल में रियर पैनल से बहुत छोटा उभार (2.97 एमएम) है।

रियर पैनल, साइड पैनल और डिस्प्ले सभी फ्लैट शेप में हैं और इसके वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट साइड पैनल पर दिए गए हैं। इसके अलावा, लेफ्ट साइड पैनल पर एक एक्शन बटन भी देखा जा सकता है। नीचे की तरफ कार्ड ट्रे, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, माइक्रोफोन होल और स्पीकर ग्रिल मौजूद हैं। इसके अलावा फोन में 6.3 इंच के डिस्प्ले, एक समान पतले बेजेल्स और सेंटर अलाइन पंच-होल सेल्फी कैमरा कटआउट भी है।
OPPO F27 Pro+ 5G खरीदने के लिए क्लिक करें
फोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स
पिछले टीजर अपडेट से यह भी पता चला है कि फाइंड X8s स्मार्टफोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9400 प्लस चिपसेट से लैस होगा, और एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलरओएस 15 पर चलेगा। टीज किए गए अन्य फीचर्स में 5700 एमएएच की ग्लेशियर बैटरी, 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर, और IP69/IP68 रेटेड फुल वाटरप्रूफ बॉडी शामिल हैं। साथ ही, इसके एक्सपेंशन वॉलपेपर पहले ही सामने आ चुके हैं, और कहा जा रहा है कि यह ब्लैक/व्हाइट/ब्लू/पिंक कलर्स में आएगा

10 अप्रैल को ग्लोबल डेब्यू
लॉन्च की बात करें तो, ओप्पो की नई फाइंड X8 सीरीज, जिसमें फाइंड X8s, फाइंड X8s+ और फाइंड X8 अल्ट्रा स्मार्टफोन मॉडल शामिल हैं, को चीन में 10 अप्रैल 2025 (अगले सप्ताह) लॉन्च किया जाएगा। इन स्मार्टफोन मॉडल के अलावा इवेंट में कंपनी पैड 4 प्रो टैबलेट, वॉच X2 मिनी स्मार्टवॉच, एन्को फ्री 4 ईयरबड्स और नए मैग्नेटिक एक्सेसरीज को भी लॉन्च करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।