फुल हो रहा है आपके फोन का स्टोरेज? ये स्टेप्स फॉलो करते ही बनेगा काम
अगर आपके स्मार्टफोन का स्टोरेज तेजी से भर रहा है और इसे खाली करने की कोशिश कर रहे हैं तो कुछ आसान टिप्स आजमाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

स्मार्टफोन का जैसे-जैसे इस्तेमाल करते जाते हैं, उसमें फालतू डाटा जमा होता जाता है और स्टोरेज फुल हो जाता है। इससे ना सिर्फ फोन की स्पीड धीमी होती है, बल्कि नए ऐप्स या फाइल्स डाउनलोड करना भी मुश्किल हो जाता है, इसलिए फोन का स्टोरेज साफ रखना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं फोन की स्टोरेज क्लीन करने के सबसे आसान तरीके क्या हो सकते हैं।
अनचाही फाइल्स और डुप्लीकेट फोटो डिलीट करें
फोन में समय के साथ कई अनचाही फाइल्स और एक जैसी कई तस्वीरें इकट्ठा हो जाती हैं। इसके लिए गैलरी खोलकर डुप्लीकेट और ब्लर फोटो हटा दें। वॉट्सऐप, टेलीग्राम जैसी ऐप्स में सेव हुई मीडिया फाइल्स भी समय-समय पर डिलीट करें।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
बेकार ऐप्स को अनइंस्टॉल करें
कई बार हम ऐसे ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं जिनका इस्तेमाल बाद में नहीं करते। सेटिंग्स में जाकर ‘Apps’ सेक्शन खोलें और जिन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, उन्हें अनइंस्टॉल कर दें। जरूरत हो तो बाद में फिर से डाउनलोड किया जा सकता है।
कैश डेटा क्लियर करें
कैश फाइल्स फोन के काम को तेज करने के लिए बनती हैं, लेकिन जब ये बहुत ज्यादा हो जाती हैं तो स्टोरेज घेरने लगती हैं। सेटिंग्स > स्टोरेज > Cached Data में जाकर इन्हें साफ किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ फोन्स में कैश क्लियर करने का ऑप्शन सीधे ऐप्स की सेटिंग में भी होता है।
क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करें
फोटो, वीडियो और जरूरी फाइल्स को गूगल ड्राइव, आईक्लाउड या किसी और क्लाउड सर्विस में अपलोड करके फोन से हटा सकते हैं। इससे फाइल्स सुरक्षित भी रहेंगी और फोन हल्का भी हो जाएगा।
फाइल मैनेजर या क्लीनर ऐप्स यूज करें
आजकल कई फोन में इनबिल्ट क्लीनर आता है जो बेकार की फाइल्स, बड़े साइज की फाइल्स और पुराने डाउनलोड्स को ढूंढकर डिलीट करने में मदद करता है। अगर आपके फोन में नहीं है तो गूगल फाइल्स (Google Files) जैसे ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मीडिया क्वॉलिटी कम करना
अगर स्टोरेज बार-बार फुल हो रहा है तो कैमरा की सेटिंग में जाकर फोटो और वीडियो की क्वालिटी थोड़ा कम कर सकते हैं। वॉट्सऐप और टेलीग्राम में ऑटो-डाउनलोड बंद कर सकते हैं ताकि हर भेजी गई फोटो खुद-ब-खुद फोन में सेव ना हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।