gujarat mausam news thunderstorm with hail and rain know latest weather update गुजरात में 70 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, ऑरेंज अलर्ट, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़gujarat mausam news thunderstorm with hail and rain know latest weather update

गुजरात में 70 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, ऑरेंज अलर्ट

Gujarat Weather: गुजरात में इस हफ्ते मौसम काफी फेरबदल नजर आएगी। IMD ने गुजरात में 9 मई तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट में जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात में 70 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, ऑरेंज अलर्ट

गुजरात में इस हफ्ते मौसम खराब रहने वाला है। IMD ने गुजरात में 9 मई तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने गुजरात के विभिन्न जिलों में दो दिन गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में तूफानी हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान हवा की स्पीड 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है। कुछ जगहों पर 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात के गांधीनगर, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, छोटाउदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा नगर हवेली, सुरेंद्रनगर, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, द्वारका, गिर सोमनाथ, बोटाद और दीव में जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के साथ हवाएं चलने का अनुमान है।

वहीं बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, राजकोट, मोरबी और कच्छ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी। बनासकांठा, पाटन और साबरकांठा और कच्छ जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने 6 मई को गांधीनगर, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, छोटाउदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा नगर हवेली, सुरेंद्रनगर, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, द्वारका, गिर सोमनाथ, बोटाद और दीव जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक और तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तूफानी हवाएं चलेंगी।

मौसम विभाग ने 6 मई को ही बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, पंचमहल, दाहोद, महिसागर राजकोट, मोरबी और कच्छ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में अलग-अलग जगहों पर 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। बनासकांठा, कच्छ, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, आनंद, नर्मदा, भरूच, सुरेन्द्रनगर और मोरबी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।