Haryana Woman Congress leader strangled to death body packed in suitcase हरियाणा में कांग्रेस की महिला नेता की गला घोंटकर हत्या, सूटकेस में पैक करके फेंकी लाश, Haryana Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Haryana Woman Congress leader strangled to death body packed in suitcase

हरियाणा में कांग्रेस की महिला नेता की गला घोंटकर हत्या, सूटकेस में पैक करके फेंकी लाश

  • किसी राहगीर ने बस स्टैंड की दीवार के पास पड़े एक काले रंग के सूटकेस को देखा और उसकी संदिग्ध स्थिति को देखते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस को कब्जे में लेकर जब खोला गया तो उसमें एक महिला का शव मिला।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मोनी देवीSat, 1 March 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
हरियाणा में कांग्रेस की महिला नेता की गला घोंटकर हत्या, सूटकेस में पैक करके फेंकी लाश

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस की महिला नेता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उसकी लाश को सूटकेस में पैककर सांपला बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के करीब फेंक दिया। रोहतक के कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह लाश हिमानी नरवाल की है। उन्होंने इस हत्याकांड की जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम गठित करने की मांग की। बत्रा ने कहा कि हिमानी नरवाल कांग्रेस पार्टी की सक्रिय सदस्य थीं और भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल हुई थीं।

ये भी पढ़ें:बंगाल में फर्जी वोटरों का बवाल! कांग्रेस ने ममता सरकार को बताया 'एक्सपर्ट'
ये भी पढ़ें:डीके कांग्रेस के शिंदे बन सकते हैं, तारीख के साथ BJP का दावा; क्यों हो रही चर्चा

किसी राहगीर ने बस स्टैंड की दीवार के पास पड़े एक काले रंग के सूटकेस को देखा और उसकी संदिग्ध स्थिति को देखते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस को कब्जे में लेकर जब खोला गया तो उसमें एक महिला का शव मिला। सांपला में मिले शव की पहचान रोहतक की 23 साल की हिमानी नरवाल युवती के रूप में हुई। उसके हाथों में मेहंदी लगी थी। उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया, जिसने सबूतों को इकट्ठा किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि युवती की गला घोंटकर हत्या की गई है। उसके गले में चुन्नी लिपटी मिली। फोरेंसिक टीम ने सूटकेस और युवती के कपड़ों से सैंपल लिए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

कांग्रेस के प्रचार अभियानों में रहती थी सक्रिय

हिमानी नरवाल कांग्रेस पार्टी की युवा नेता थी। हिमानी नरवाल रोहतक के विजय नगर में किराए के मकान में रहती थी। उसके पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है और मां दिल्ली में रहती है। हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक जानी-मानी युवा नेता थीं और कई बड़े कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेती थीं। वह राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं और पार्टी के कई अन्य आयोजनों में भी नजर आती थीं। हिमानी कांग्रेस के प्रचार अभियानों में भी सक्रिय थी और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान वह मुंबई में प्रचार के लिए भी गई थीं। वह सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय थीं और फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो और रील्स अपलोड करती रहती थीं।

हिमानी नरवाल हत्याकांड की हो उच्च स्तरीय जांच

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हिमानी नरवाल हत्याकांड की खबर सुनकर पूरी तरह स्तब्ध हैं। एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना बेहद दुखदायी और आघात पहुंचाने वाला है। यह अपने आपमें प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है। इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हुड्डा ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अगर कोई भी ऐसी वारदात होती है तो सरकार और पूरी कानून व्यवस्था को उदाहरण तय करने वाली कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी अपराधी प्रवृत्ति से ग्रस्त व्यक्ति ऐसी वारदात को अंजाम देने से पहले हजार बार सोचे। इस दुखदायी वारदात से एक बार फिर उजागर हो गया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। अपराधी बेखौफ होकर ऐसी वारदातों को अजाम दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।