chief engineer vimal negi death case himachal Pradesh cm sukhwinder singh ready for any enquiry हम किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार; विमल नेगी मौत मामले पर बोले सीएम सुक्खू, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़chief engineer vimal negi death case himachal Pradesh cm sukhwinder singh ready for any enquiry

हम किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार; विमल नेगी मौत मामले पर बोले सीएम सुक्खू

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि वह इस केस के लिए किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है। सीएम ने भाजपा पर विमल नेगी की मौत से जुड़े मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, शिमला, पीटीआईSun, 6 April 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
हम किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार; विमल नेगी मौत मामले पर बोले सीएम सुक्खू

एचपीपीसीएल में चीफ इंजीनियर के पद पर रहे विमल नेगी की मौत कैसे हुई,यह अब भी रहस्य है। उनकी मौत नैचुरल थी या इसके पीछे कोई साजिश है,यह अब तक पता नहीं लग पाया है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि वह इस केस के लिए किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है। सीएम ने भाजपा पर विमल नेगी की मौत से जुड़े मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।

मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,"अगर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)नादौन में छापेमारी कर सकता है,तो सीबीआई को जांच करने से कौन रोक रहा है ?" राज्य सरकार एक निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए प्रतिबद्ध है। इस बात पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इस मामले को अत्यंत संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ देख रही है।

हिमाचल के सीएम ने कहा कि विमल नेगी की मौत के पीछे का सच हर कोई जानना चाहता है। उनकी पत्नी भी मुझसे मिली हैं और हम शोक संतप्त परिवार के साथ पूरी सहानुभूति और एकजुटता से खड़े हैं। 10 मार्च को हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य अभियंता विमल नेगी लापता हो गए थे। आठ दिन बाद,उनका शव बिलासपुर में एक जलाशय से निकाला गया। नेगी की पत्नी ने आरोप लगाया कि उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके पति को प्रताड़ित किया था और बीमार होने पर भी उनसे देर रात तक काम करवाया जाता था। एचपीपीसीएल के अधिकारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और संयुक्त आपराधिक दायित्व का मामला दर्ज किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।