israel shot and killed us origin teen in west bank then says he was terrorist वेस्ट बैंक में इजरायल ने अमेरिकी मूल के किशोर को गोलियों से भूना, हत्या के बाद बता दिया आतंकी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़israel shot and killed us origin teen in west bank then says he was terrorist

वेस्ट बैंक में इजरायल ने अमेरिकी मूल के किशोर को गोलियों से भूना, हत्या के बाद बता दिया आतंकी

  • इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में एक अमेरिकी मूल के किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके साथ दो अन्य युवकों को गोली मारी गई है। उन दो की हालत गंभीर है। उधर, हत्या के बाद इजरायली सेना ने बयान में उस किशोर को आतंकी भी कहा।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, वेस्ट बैंकTue, 8 April 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on
वेस्ट बैंक में इजरायल ने अमेरिकी मूल के किशोर को गोलियों से भूना, हत्या के बाद बता दिया आतंकी

इजरायली हमलों से खौफजदा वेस्ट बैंक में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इजरायली सेना ने एक 14 वर्षीय अमेरिकी मूल के किशोर को गोलियों से भून दिया। रविवार शाम टुरमुस अय्या के पास हुई इस फायरिंग में दो और किशोर घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। हत्या के बाद इजरायली सेना ने सफाई देते हुए इन बच्चों को "आतंकी" करार दे दिया। उधर, फिलिस्तीनी अधिकारियों और मानवाधिकार संगठनों ने इसे एक और "बिना मुकदमे की हत्या" बताया है। अमेरिका ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश भड़का सकता है।

इजरायली हमले में मारे गए फिलिस्तीनी-अमेरिकी किशोर की पहचान उमर मोहम्मद सादा राबेआ के रूप में हुई है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसके सैनिकों ने तीन "आतंकवादियों" पर गोली चलाई जो एक राजमार्ग पर पत्थर फेंककर वहां से गुजर रहे नागरिकों पर हमले कर रहे थे।

फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इसे "बिना मुकदमे के हत्या की एक कड़ी में नया मामला" बताया है। अमेरिका की ओर से फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:दोस्त हों या दुश्मन, ट्रंप के टैरिफ के आगे सब बेबस;चीन समेत 50 देश चाह रहे मिलना
ये भी पढ़ें:इजरायल ने गाजा के 50% हिस्से पर कर लिया नियंत्रण, तबाही मचाते आगे बढ़ रही सेना
ये भी पढ़ें:न चेहरे पर खुशी, न कुछ कहा; टैरिफ पर दौड़कर पहुंचे नेतन्याहू को ट्रंप से दो झटके

इजरायली हमलों में हजारों फिलिस्तीनियों की हत्या

7 अक्टूबर 2023 को हमास के इजरायल पर घातक हमले और उसके बाद गाजा में जारी युद्ध के बाद से वेस्ट बैंक में हिंसा में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। इजरायली बलों ने वेस्ट बैंक में छापेमारी और गिरफ्तारी अभियानों को तेज कर दिया है, अकेले वेस्ट बैंक में सैकड़ों फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है। ओवरऑल इजरायल गाजा और वेस्ट बैंक में 50 हजार से ज्यादा की जान ले चुका है।

इजरायल का कहना है कि ये अभियान वेस्ट बैंक और इजरायल में फिलिस्तीनी हमलों को रोकने के लिए चलाए जा रहे हैं। वहीं फिलिस्तीनी पक्ष इन कार्रवाइयों को अत्यधिक और असंवैधानिक बता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।