Indigo flight diverted to Jaipur, Omar Abdullah stuck all night CM lashes out at Delhi airport जयपुर डायवर्ट की गई इंडिगो की फ्लाइट, पूरी रात फंसे रहे उमर अब्दुल्ला; दिल्ली एयरपोर्ट पर बरस पड़े CM, Jammu-and-kashmir Hindi News - Hindustan
Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Indigo flight diverted to Jaipur, Omar Abdullah stuck all night CM lashes out at Delhi airport

जयपुर डायवर्ट की गई इंडिगो की फ्लाइट, पूरी रात फंसे रहे उमर अब्दुल्ला; दिल्ली एयरपोर्ट पर बरस पड़े CM

  • अब तक दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी या संबंधित एयरलाइन की ओर से इस डायवर्जन पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक, खराब मौसम या रनवे कंजेशन इस डायवर्जन का कारण हो सकता है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on
जयपुर डायवर्ट की गई इंडिगो की फ्लाइट, पूरी रात फंसे रहे उमर अब्दुल्ला; दिल्ली एयरपोर्ट पर बरस पड़े CM

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार रात दिल्ली हवाई अड्डे की अव्यवस्थाओं को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। जम्मू से दिल्ली आ रही उनकी फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट की स्थिति खराब होने के कारण जयपुर डायवर्ट कर दिया गया, जिससे वह देर रात तक जयपुर एयरपोर्ट पर फंसे रहे। उमर अब्दुल्ला ने रात करीब 1 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सेल्फी शेयर की, जिसमें वह जयपुर एयरपोर्ट पर प्लेन की सीढ़ियों पर खड़े दिखाई दे रहे हैं।

तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “दिल्ली एयरपोर्ट एक ब्लडी शिट शो है (माफ कीजिए मेरी भाषा के लिए लेकिन मैं फिलहाल विनम्र होने के मूड में नहीं हूं)। जम्मू से उड़ान भरने के तीन घंटे बाद हम जयपुर डायवर्ट हो गए और अब रात 1 बजे यहां प्लेन की सीढ़ियों पर खड़े होकर ताजी हवा ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से कब रवाना होंगे।”

उमर अब्दुल्ला का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और कई यूजर्स ने दिल्ली एयरपोर्ट की तैयारियों पर सवाल खड़े किए। कुछ ने मौसम को जिम्मेदार ठहराया, जबकि कई लोगों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल और समन्वय की कमी पर भी निशाना साधा।

हालांकि, अब तक दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी या संबंधित एयरलाइन की ओर से इस डायवर्जन पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक, खराब मौसम या रनवे कंजेशन इस डायवर्जन का कारण हो सकता है।

यह पहली बार नहीं है जब उमर अब्दुल्ला ने सार्वजनिक रूप से किसी सेवा या प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर अपनी नाखुशी जाहिर की हो। वे अक्सर सोशल मीडिया पर बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।