7 ips officer transfer in jharkhand ms bhatia gets new responsibility झारखंड में सात IPS अफसरों का ट्रांसफर, एमएस भाटिया को नई जिम्मेदारी, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़7 ips officer transfer in jharkhand ms bhatia gets new responsibility

झारखंड में सात IPS अफसरों का ट्रांसफर, एमएस भाटिया को नई जिम्मेदारी

  • झारखंड सरकार ने 7 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। होमगार्ड डीजी रहे अनिल पालटा को रेल डीजी, जबकि एमएस भाटिया को होमगार्ड डीजी बनाया गया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 08:03 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड में सात IPS अफसरों का ट्रांसफर, एमएस भाटिया को नई जिम्मेदारी

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बुधवार को प्रशासन अमले में बड़े बदलाव किए। राज्य सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों का मंगलवार को स्थानांतरण पदस्थापन किया। होमगार्ड डीजी रहे अनिल पालटा को रेल डीजी बनाया गया है। वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत एमएस भाटिया को होमगार्ड का डीजी बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय में आईजी प्रोविजन पंकज कंबोज को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड में प्रबंध निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है।

2021 और 2022 बैच के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों की भी तैनाती राज्य सरकार ने की है। 2021 बैच के शुभम कुमार खंडेलवाल को एसडीपीओ सिमरिया, गौरव गोस्वामी को एसडीपीओ पतरातू बनाया गया है। वहीं, 2022 बैच के आईपीएस वी शंकर को एसडीपीओ किस्को और शिवम प्रकाश को एसडीपीओ चक्रधरपुर बनाया गया है। गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार वैसे पदाधिकारी जिनकी पोस्टिंग कहीं नहीं हुई, लेकिन इस पदस्थापना से उनकी पदस्थापना प्रभावित हुई है, तो उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान का आदेश दिया गया है।