Buddha Purnima Celebrated at Saraswati Shishu Vidya Mandir with Dance and Poems सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मना बुद्ध पूर्णिमा, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsBuddha Purnima Celebrated at Saraswati Shishu Vidya Mandir with Dance and Poems

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मना बुद्ध पूर्णिमा

चांडिल के रुचाप स्थित नौरंगराय सूर्या देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य कुणाल कुमार और उप प्राचार्य सुब्रतो चटर्जी ने दीप प्रज्वलित...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरMon, 12 May 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मना बुद्ध पूर्णिमा

चांडिल।चांडिल के रुचाप स्थित नौरंगराय सूर्या देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुणाल कुमार एवं उप प्राचार्य सुब्रतो चटर्जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत किया। उप प्रधानाचार्य सुब्रत चटर्जी ने भगवान बुद्ध के सादगी और त्याग भरे जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एक राजकुमार होते हुए भी भगवान बुद्ध सत्य और ज्ञान की खोज में घर छोड़कर सन्यास का जीवन अपनाया। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध ने पूरे विश्व को सत्य,अहिंसा, शांति और परस्पर प्रेम का दिव्य संदेश दिया।

छात्रों ने भगवान बुद्ध के विचारों, अभिव्यक्ति तथा उनके जीवन के प्रेरक घटनाओं से सबंधित कविता पाठ एवं गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा।इस मौके पर विद्यालय के कई शिक्षक और छात्र मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।