चौका : एसी में खराबी से दूध फैक्ट्री में लगी आग
चांडिल के चौका थाना क्षेत्र के टुईडुंगरी स्थित अमूल दुग्ध फैक्ट्री में एसी में तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई। घटना में सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दमकल...

चांडिल, संवाददाता। चौका थाना क्षेत्र के टुईडुंगरी स्थित अमूल दुग्ध फैक्ट्री में एयर कंडीशनर (एसी) में तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई। घटना बुधवार की शाम करीब चार बजे की बतायी जा रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बताया कि आग लगते ही सभी कर्मचारियों को फैक्ट्री से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इधर,स्थानीय लोगों और फैक्ट्री कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, दमकल आने के बाद ही आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में लगे एसी में अचानक आग लग गई।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। जिसके बाद कर्मचारी काम में लग गई। इसी दौरान एसी ब्लास्ट हो गया और आग पकड़ लिया। फैक्ट्री प्रबंधन नुकसान के आकलन कर रही है। इस सबंध में चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। सभी कर्मचारी सुरक्षित है किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से देर शाम तक थाना में कोई लिखित जानकारी नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।