बेरमो विधायक की बेटी ने बढ़ाया मान
करगली की अनाया सिंह ने सीआईएससीई 2025 के 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम में 99.25% अंक प्राप्त कर आल ओवर इंडिया में पांचवां स्थान हासिल किया है। उन्होंने अपने विद्यालय यूनिशन वर्ल्ड स्कूल उत्तराखंड में पहला...

करगली। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ऊर्फ अनूप सिंह की बड़ी बेटी अनाया सिंह ने सीआईएससीई (काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) 2025 के 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम के ह्यूमिनिटिज सब्जेक्ट में 99.25 फीसद अंक के साथ आल ओवर इंडिया में पांचवां स्थान हासिल किया है। जबकि अपने विद्यालय यूनिशन वर्ल्ड स्कूल उत्तराखंड में पहला स्थान पक्का किया है। दादी रानी सिंह (बिहार-झारखंड में मंत्री रहे स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी), मां अनुपमा सिंह (कांग्रेस नेत्री) व चाचा कुमार गौरव (अध्यक्ष, झारखंड युवा आयोग) सहित अन्य परिजनों के अलावा बेरमो वासियों ने खुशी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।