सरकारी स्कूलों व सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में प्रोजेक्ट रेल के माध्यम से होगा मासिक जांच परीक्षा
स्कूलों में पहली कक्षा के छात्रों का होगा मौखिक जांच परीक्षा का आयोजनसरकारी स्कूलों व सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में प्रोजेक्ट रेल के माध्यम से होगा मासिक

बोकारो जिले के सभी कोटि के विद्यालयों में सरकारी स्कूल ,मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, उच्च विद्यालय व प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रोजेक्ट रेल के माध्यम से मासिक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को सर्वागिण विकास का भाव लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विषय संबंधित ज्ञान के साथ कौशल विकास व रोजगारोन्मुखी शिक्षा की ओर उन्मुख करती है। इस स्थिति में सतत आकलन का प्रावधान है जो मुख्य रूप से रटकर याद करने की कौशल को हटाकर नियमित रचनात्मक आकलन की ओर ले जाता है। बताया इससे विद्यार्थियों को मानसिक ऊर्जा के साथ बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी। इसको लेकर सभी कोटि के विद्यालय में सरकारी स्कूल ,मॉडल स्कूल, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय ,उच्च विद्यालय व प्लस टू विद्यालय में पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र छात्रों का प्रोजेक्ट रेल के माध्यम से मासिक जांच परीक्षा कार्यक्रम किया जाएगा। इससे अच्छे छात्रों में बोर्ड परीक्षा का डर दूर करना और भविष्य की परीक्षाओं के लिए विश्वास पैदा करना है। लगातार सीखने की कमी को काटने के लिए मासिक जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा मूल्यांकन के नए प्रारूप से छात्र- छात्राओं को अवगत करना व अभिभावक शिक्षक बैठक के क्रम में छात्र-छात्राओं को मासिक मूल्यांकन प्रदर्शन को साझा करना है। जिसमें रटने से अधिक नियमित और रचनात्मक कौशल पर जोर देना है। इससे छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाना है। जबकि पहली कक्षा की परीक्षा मौखिक रूप से ली जाएगी। दूसरी कक्षा के प्रश्न पत्र में 20 से 30% आधारभूत साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान से संबंधित प्रश्नों को सामूहिक किया जाएगा। जिसमें शैक्षणिक सत्र में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा में पढ़ाई की जाने वाले सभी विषयों के निमित्त एक माह में एक मासिक जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी। जबकि प्रत्येक माह में आयोजित की जाने वाली मासिक जांच परीक्षा की दो से तीन दिन के अवधि में माह के प्रथम सप्ताह में आरक्षित रखी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।