Bokaro Hospital Provides Free Dialysis for Low-Income Patients सदर अस्पताल में पीपीपी मोड़ पर संचालित हो रहा डायलिसिस यूनिट, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Hospital Provides Free Dialysis for Low-Income Patients

सदर अस्पताल में पीपीपी मोड़ पर संचालित हो रहा डायलिसिस यूनिट

सदर अस्पताल में पीपीपी मोड़ पर संचालित हो रहा डायलिसिस यूनिट सदर अस्पताल में पीपीपी मोड़ पर संचालित हो रहा डायलिसिस यूनिट सदर अस्पताल में पीपीपी मोड़

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 19 April 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
 सदर अस्पताल में पीपीपी मोड़ पर संचालित हो रहा डायलिसिस यूनिट

बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो सदर अस्पताल में मरीजों को डायलिसिस की सुविधा सुचारू रूप से मिल रही है। अस्पताल के तीसरे तल्ले पर पीपीपी मोड़ पर संचालित डीसीडीसी किडनी केयर में डायलिसिस के लिए पांच बेड उपलब्ध है। अस्पताल के डायलिसिस यूनिट में निजी मरीज के अलावा अधिकांश वैसे मरीज पहुंचते हैं, जिनका सलाना आया 72 हजार रूपये से कम है या फिर उनके पास बीपीएल व आयुष्मान भारत का कार्ड है। ऐसे मरीजों को नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। वहीं निजी, मरीजों को एक डायलिसिस के लिए 1048 रूपये देना पड़ता है। धनबाद के मरीज अमरजीत पाल ने बताया कि सप्ताह में दो दिन डायलिसिस होता है। हम 72 हजार से कम आय वाले हैं, इसलिए कोई पैसा नहीं लगता है, यहां किसी तरह की परेशानी नहीं है। जैनामोड़ के मरीज प्रकाश कुमार महतो ने बताया कि मेरा डायलिसिस के लिए दिन तय है, सप्ताह में दो बार होता है। कम आय की श्रेणी में होने के नाते कोई कीमत नहीं लगता है।

पांच बेड की सुविधा है उपलब्ध

सदर के अलावा जिले के किसी सरकारी अस्पताल में यह सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध नहीं है। इस यूनिट में पांच बेड है। जानकारी के मुताबिक दो बेड लाकर रखा हुआ है, इसे जल्द इंस्टॉल किया जाएगा। डीसीडीसी किडनी केयर के मैनेजर दीप नारायण ने बताया कि यहां पांच बेड की सुविधा है। मरीजों को इंतजार नहीं करना पड़ता है। इस यूनिट में चार टेक्निशियन और दो चिकित्सक हैं। सभी मशीन सुचारू से चल रही है।

तीन पाली में डायलिसिस संचालित

इस यूनिट में तीन पाली में मरीजों को डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। पहली पाली सुबह सात बजे से 11 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक। मरीजों की संख्या बढ़ने पर शाम चार बजे से रात आठ बजे डायलिसिस की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।