Chandankiyari MLA Uma Kant Rajak Announces Development Plans and Government Schemes चंदनकियारी का चहुंमखी विकास केलिए कृतसंकल्प - उमाकांत रजक , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsChandankiyari MLA Uma Kant Rajak Announces Development Plans and Government Schemes

चंदनकियारी का चहुंमखी विकास केलिए कृतसंकल्प - उमाकांत रजक 

चंदनकियारी का चहुंमखी विकास केलिए कृतसंकल्प - उमाकांत रजक चंदनकियारी का चहुंमखी विकास केलिए कृतसंकल्प - उमाकांत रजक चंदनकियारी का चहुंमखी विकास केलिए

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 19 April 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
चंदनकियारी का चहुंमखी विकास केलिए कृतसंकल्प - उमाकांत रजक 

चंदनकियारी क्षेत्र के हर गांव व हर विभाग से सरकारी योजना स्वीकृत कराने के साथ साथ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। उक्त बातें विधायक उमाकांत रजक ने शुक्रवार को झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग से राज्य सम्पोषित योजना मद के तहत चंदनकियारी के खेड़ा बेड़ा पंचायत के घोड़ागाड़ा में दयाल बांध का जीर्णोद्धार कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में कही। विधायक ने कहा कि चंदनकियारी विधान सभा के एक एक गांव के टोले मोहल्ले की समस्या से मैं अवगत हूं और समस्या को समाधान करने के साथ साथ जनता की भावना पर खरा उतरने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि चंदनकियारी की जनता ने जिस उम्मीद विश्वास के साथ आशीर्वाद दिया है उसे पूरा करने के लिए कृतसंकल्प हूं। विकास का रोड मैप तैयार किया जा रहा है अगले कुछ दिनों में काम दिखने लगेगा। उन्होंने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में अवसर सृजन करने की दिशा में काम किया जाएगा।इसके अलावा भूमि सरंक्षण विभाग की ओर से बंजर भूमि /राईस फेलो विकास योजना के तहत पुराना रैयती तालाब का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास उदयपुर में किया गया। मौके पर तापस कुमार, भवानी महतो, प्रबोध सिंह चौधरी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।