स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल का मामला विधान सभा में उठाया
18बिषयों का मामला विधान सभा में गरमाया स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल का मामला विधान सभा में उठाया स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल का मामला विधान सभा में उ

चंदनकियारी के विधायक उमाकांत रजक ने मंगलवार को सदन में सीएचसी में पिछले सात दिनों से 6 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों की मांग को उठाते हुए सरकार से अतिशिघ्र समाधान करने का अनुरोध किया। उन्होंने सदन को बताया कि चंदनकियारी समेत जिले के राइडर कंपनी के अधिन कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी पिछले सात दिनों से आंदोलनरत हैं जिसके कारण जिले की स्वास्थ्य व्यस्था चरमरा गई है। उन्होंने सदन को बताया कि उनका वेतन आठ महिने से रूका हुआ इस पर संज्ञान लेकर उनका वेतन भुगतान करने की दिशा में सरकार से पहल करने का अनुरोध करते हैं। स्पीकर ने बताया कि मामला संसदीय कार्यमंत्री के संज्ञान में आया है। विधायक ने राज्य गठण के 24 वर्ष बीतने के बाद भी राज्य के प्लस टू विद्यालयों में 18 बिषयों के लिए पी जी टी शिक्षक का पद सृजित न होने के कारण जहां छात्र छात्राओं का नामांकन उक्त बिषय में न होने, शिक्षक के अभाव में पढ़ाई न होने के साथ साथ जो युवा उक्त बिषय में डिग्री प्राप्त कर बैठे हैं उन्हें अवसर न मिलने की बात उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।