Chandankiyari Peace Meeting Ahead of Holi Festival to Ensure Harmony भोजूडीह में शांति समिति की बैठक , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsChandankiyari Peace Meeting Ahead of Holi Festival to Ensure Harmony

भोजूडीह में शांति समिति की बैठक

चंदनकियारी में होली के त्योहार को लेकर भोजूडीह ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि होली को शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने पर्व के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 8 March 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
भोजूडीह में शांति समिति की बैठक

चंदनकियारी। होली के त्योहार को देखते हुए भोजूडीह ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से चंदनकियारी के बीडीओ अजय कुमार वर्मा उपस्थित थे। होली शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया। बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने कहा कि पर्व त्योहार हमें आपसी मिलजुल कर रहने की सिख देता हैं। इसे भाईचारे के साथ मनावें । होली को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। ओपी प्रभारी ने कहा कि हुडदंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने पुलिस को सहयोग करने और अगर क्षेत्र में किसी असमाजिक तत्वों का जमघट लगता है तो इसकी सुचना पुलिस को देने की अपील की। मौके पर जीआरपी थाना प्रभारी एलबी कुमार, सागरलाल महथा, सुभाष राउत ,मुखिया अतिलाल महतो, पंसस प्रदीप मुखर्जी, अजय महतो, जलेश्वर दास, मानिक चंद्र महथा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।