CPI M Delegation Visits Family of Martyr Prem Prasad Demands Justice मृतक प्रेम प्रसाद के आश्रित को प्रबंधन को स्थाई नौकरी देना होगा: बृंदा करात, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsCPI M Delegation Visits Family of Martyr Prem Prasad Demands Justice

मृतक प्रेम प्रसाद के आश्रित को प्रबंधन को स्थाई नौकरी देना होगा: बृंदा करात

मृतक प्रेम प्रसाद के आश्रित को प्रबंधन को स्थाई नौकरी देना होगा: बृंदा करात मृतक प्रेम प्रसाद के आश्रित को प्रबंधन को स्थाई नौकरी देना होगा: बृंदा कर

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 18 April 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
मृतक प्रेम प्रसाद के आश्रित को प्रबंधन को स्थाई नौकरी देना होगा: बृंदा करात

सीपीआई (एम) का एक शिष्टमंडल व पूर्व पोलिट ब्यूरो सदस्य बृंदा कारात ने गुरूवार को जिले के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत धावाटांड गांव जाकर शहीद प्रेम प्रसाद के माता - पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। बृन्दा कारात ने परिवार के सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे हत्यारों की गिरफ्तारी और उन्हें सजा दिलाने के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने गुरूवार को पार्टी कार्यालय में जानकारी दिया कि यह एक जधन्य घटना है जब न्यायोचित मांगों को लेकर विस्थापन के शिकार युवा एप्ररेंटिसों पर जो बोकारो स्टील प्लांट के गेट पर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। जिसपर सीआईएसएफ ने बर्बर लाठीचार्ज कर प्रेम प्रसाद की हत्या कर दी और कई लोग लाठीचार्ज में बुरी तरह घायल हो गए। पार्टी के झारखंड राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, पार्टी के बोकारो जिला सचिव भागीरथ शर्मा, राज्य कमिटी सदस्य राजकुमार गोराई, इस्पात मजदूर मोर्चा के बीडी प्रसाद समेत बोकारो जिला कमेटी के कई साथी शामिल थे। उन्होंने कहा लाठीचार्ज के जिम्मेवार सुरक्षा बल को बचाने के लिए सीआईएसएफ के डीआईजी मामले में लीपा-पोती कर रहे हैं। सीपीआई (एम) शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिसों पर लाठीचार्ज के जिम्मेदार सुरक्षाकर्मियों को चिन्हित कर उनपर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। मृतक प्रेम प्रसाद के परिवार के एक सदस्य को बोकारो स्टील प्लांट में स्थाई नौकरी देने व अप्रेंटिसों की स्थाई नियुक्ति की गारंटी करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।