चंदनकियारी में डिग्री कॉलेज की मांग सदन में उठी
चंदनकियारी।प्रतिनिधिचंदनकियारी में डिग्री कॉलेज की मांग सदन में उठीचंदनकियारी में डिग्री कॉलेज की मांग सदन में उठीचंदनकियारी में डिग्री कॉलेज की मांग

विधायक उमाकांत रजक ने गुरूवार को विधानसभा में विद्यार्थियों के हित के लिए चंदनकियारी में सरकारी डिग्री महाविद्यालय की स्थापना कराने की मांग उठाया। विधायक ने सदन को बताया कि चंदनकियारी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र है और अधिकांश खेतिहर लोग है। चंदनकियारी में दलित , पिछडी ,आदिवासी की बहुलता है। यहां सरकारी डिग्री महाविद्यालय का अभाव है । डिग्री की शिक्षा के लिए क्षेत्र के सुदूर गांवों के छात्र छात्रओं को सरकारी कॉलेज के लिए बंगाल सीमा से 35 किमी दूरी तय कर चास जाना पडता हैं। इसलिए चन्दनकियारी में एक सरकारी डीग्री कॉलेज की स्थापना हो। ताकि यहां के खेतिहर,गरीब,मजदूर,किसान,आदिवासी,मूलवासी के बच्चे बच्चियां अपना पढाई सरकारी स्तर पर कम खर्च में ,सुलभ ढ़ंग से कर सकें एवं अपना भविष्य को बनाने में सक्षम हो सके। विधायक के इस मांग पर मंत्री सुदिव्य कुमार ने सरकार की ओर से सकारात्मक विचार करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।