Devotees Celebrate Rituals at Baba Choharmal Temple with Unique Offerings दुसाध जागरण मंच ने की बाबा चौहरमल की पूजा अर्चना , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDevotees Celebrate Rituals at Baba Choharmal Temple with Unique Offerings

दुसाध जागरण मंच ने की बाबा चौहरमल की पूजा अर्चना

चित्र परिचय:1: पूजा अर्चना करते श्रद्धालु। 2: जलते हुए आग के राख पर चलकर आस्था का परिचय देते श्रद्धालु।दुसाध जागरण मंच ने की बाबा चौहरमल की पूजा अर्चन

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 13 April 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
दुसाध जागरण मंच ने की बाबा चौहरमल की पूजा अर्चना

दुसाध जागरण मंच की ओर से सेक्टर 4 स्थित वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल मंदिर में शनिवार को राहु बाबा व बाबा चौहरमल की पूजा अर्चना किया गया। इसमें बिहार शरीफ के टुनटुन भगत अपने पुजारियों के साथ मिलकर पूजा प्रारंभ किया। जिसमें 24 घंटे की तपस्या के बाद श्रद्धालु ने कच्चा बांस पर चलकर दिखाया। इसके बाद पूजा में खैालते दूध में हाथ डालकर खीर बनाना और जलते हुए आग के राख पर भक्तों ने खाली पैर चलकर आस्था का परिचय दिया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए काफी दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे । ऐसी आस्था मानी जाती है कि वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से जो भी मांगते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। पूजा में मुख्य अतिथि बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रद्धा व भक्ति के साथ इस पूजा कार्यक्रम में शामिल होने पर शुभकामनाएं दी। मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पासवान ने कहा इस वर्ष भी बाबा की पूजा धूमधाम से किया गया। मौके पर मंदिर के पुजारी लाल बाबा, वीरेंद्र पासवान,अरुण कुमार, सुनील कुमार, आई डी पासवान, डॉ अवध किशोर, कपिल पासवान, कारू पासवान व सुनील कुमार …आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।