Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDr Prabhakar Kumar Represents Jharkhand at NSS National Convention in New Delhi
केबी कॉलेज के डा प्रभाकर दिल्ली रवाना
डॉ. प्रभाकर कुमार, केबी कॉलेज बेरमो के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी, नई दिल्ली में 25-26 अप्रैल को आयोजित एनएसएस राष्ट्रीय सम्मेलन में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्हें...
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 24 April 2025 04:32 PM

कथारा। केबी कॉलेज बेरमो के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार नई दिल्ली में आयोजित 25 एवं 26 अप्रैल को एनएसएस नेशनल कन्वेंशन में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं। ये झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। देश स्तर पर सभी राज्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से बुलाया गया है। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डा साजन भारती, डा मधुरा केरकेट्टा, रविंद्र कुमार दास, सदन राम आदि ने शुभकामनाएं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।