डीएवी ललपनिया में पृथ्वी दिवस मनाया गया
गोमिया, प्रतिनिधि।डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में मंगलवार को तीसरी कक्षा से सातवीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने पृथ्वी दिवस मनाया। प्राचार्य आ

गोमिया, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में मंगलवार को तीसरी कक्षा से सातवीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने पृथ्वी दिवस मनाया। प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा और विज्ञान शिक्षक शिक्षिका भी उपस्थित रहे। तीसरी कक्षा के छात्र छात्राओं के बीच पर्यावरण से संबंधित मुकुट निर्माण प्रतियोगिता करवाई गई, चौथी कक्षा के छात्र छात्राओं के बीच पृथ्वी रंगारंग परिधान प्रतियोगिता आयोजित कराई गई, पांचवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के बीच पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित हुई एवं छठी व सातवीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। आयोजन ज्योति कुमारी, मधु कुमारी व अनुजा सिन्हा ने करवाया। जूनियर विंग में विकास कुमार के मार्गदर्शन में बच्चों ने पृथ्वी दिवस मनाया और अपने आसपास की हरियाली की रक्षा का संकल्प लिया। उनके बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।