हर्षोल्लास के साथ मनाया ईस्टर का त्योहार
चंद्रपुरा के मेथोडिस्ट चर्च में रविवार को ईस्टर का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। फादर डॉ मोसेस प्रसाद ने प्रभु यीशु के पुनरुत्थान का महत्व समझाया, जो पाप और मृत्यु पर विजय का प्रतीक है। इस अवसर पर चर्च...

चंद्रपुरा। मेथोडिस्ट चर्च चंद्रपुरा में रविवार को हर्षोल्लास से ईस्टर का जश्न मनाया गया। मोमबत्ती जलाकर जुलूस निकाला गया। चर्च के फादर डॉ मोसेस प्रसाद ने ईस्टर के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रभु यीशु के देह में परमेश्वर थे इसलिए वह मरे हुओं में से जी उठे। उसका पुनरुत्थान हमें धर्मी बनाता है। आज पूरी दुनिया यीशु मसीह के पुनरुत्थान का उत्सव मना रही है। यह दिन ईसाई विश्वास में एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि यह पाप और मृत्यु पर उनकी विजय का प्रतीक है, जो उनके ईश्वर के रूप में शरीर में आने को प्रमाणित करता है। क्रूस पर अपने बलिदान के माध्यम से उन्होंने मानवता के पापों का बोझ उठाया, और तीसरे दिन उनका पुनरुत्थान परमेश्वर के प्रेम और सभी को मुक्ति के उनके वादे की शक्ति को दर्शाता है। ईसाई समाज के अजय, मोना, रूपेश, अमित, किरण वीदा सहित कई लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।