पूर्व सांसद ने गरगा नदी में व्याप्त प्रदूषण का किया निरीक्षण
बोकारो ,प्रतिनिधि।पूर्व सांसद ने गरगा नदी में व्याप्त प्रदूषण का किया निरीक्षणपूर्व सांसद ने गरगा नदी में व्याप्त प्रदूषण का किया निरीक्षणपूर्व सांसद

स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण संस्थान के संरक्षक पूर्व सांसद प्रो. यदुनाथ पांडेय ने बोकारो की गरगा नदी में व्याप्त प्रदूषण का निरीक्षण किया। जिसमें पाया गया कि इस नदी में चास नगर निगम और बोकारो इस्पात नगर के आवासीय कॉलोनियों के गंदे नालों का प्रदूषित पानी लगातार प्रवाहित कर प्रदूषित किया जा रहा है। जिससे गरगा नदी अब एक गंदे नाले के रूप में तब्दील हो गई है। साथ ही इसके किनारों को अतिक्रमित भी कर लिया गया है। प्रो. पांडेय ने इस नदी की दुर्दशा देखकर कहा वे जल्द ही दिल्ली जाकर भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात मंत्री, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राज्य के मुख्यमंत्री से इस नदी को प्रदूषण और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बात करेंगे। मौके पर महासचिव शशि भूषण ओझा रघुवर प्रसाद, मृणाल कांत चौबे, लक्ष्मण शर्मा, वीरेंद्र चौबे, सत्य कृष्ण महाराज, गौरी शंकर सिंह, डी के त्रिवेदी, गौरी शंकर झा, मिथिलेश शर्मा, मदन मोहन तिवारी, अभय कुमार गोलू, मनीष झा, नागमणि सिंह शमिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।