बस से टकराई कार, एयरबैग खुलने से बचे कार सवार
गोमिया, प्रतिनिधि।मंगलवार की दोपहर गोमिया कॉलेज गेट के पास एक बड़ा सड़क हादसा टल गया, जब एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार कॉलेज बस से टकरा गई।

गोमिया, प्रतिनिधि। मंगलवार की दोपहर गोमिया कॉलेज गेट के पास एक बड़ा सड़क हादसा टल गया, जब एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार कॉलेज बस से टकरा गई। गोमिया मोड़ की ओर से तेज गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर अचानक नियंत्रण खो बैठी और कॉलेज गेट के सामने खड़ी बस में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि टक्कर के साथ ही कार का एयरबैग तुरंत खुल गया, जिससे कार सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। वहीं खड़ी बस में भी हल्की क्षति पहुंची है। जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग बोकारो थर्मल के राजा बाजार क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है। स्थानीय व्यक्तियों ने बताया कि अगर एयरबैग समय पर नहीं खुलता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।