नीट यूजी की परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड मैच नहीं होने पर परीक्षा से वंचित हो सकते हैं छात्र
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का मेडिकल कॉलेज में नामांकन को लेकर नीट यूजी का परीक्षा 4 मई कोनीट यूजी की परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड मैच नहीं होने पर परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सहित विभिन्न स्नातक स्तरीय कोर्स में नामांकन के लिए नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 4 मई को किया जाएगा। इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि आधार कार्ड से किसी तरह के छेड़छाड़ की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के सिटी कोओर्डिनेटर सह डीपीएस के प्राचार्य डॉ एस गंगवार ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड अगर मैच नहीं होगा तो परीक्षा से छात्र को वंचित भी किया जा सकता है। इस कारण परीक्षा में फर्जीवाड़ा पर लगाम के लिए फेस रिकॉग्निशन सिस्टम प्रभावित होगा। इस बार परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के चेहरे का मिलान भी किया जाएगा। अभ्यर्थी का चेहरा मिलान नहीं होने पर संबंधित अभ्यर्थी पर विशेष नजर रखी जाएगी। इस कारण अभ्यर्थी को इस परीक्षा को देने से रोका भी जा सकता है। जबकि पिछले वर्ष नीट में धांधली की शिकायत और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बार नियम कड़े कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों पर आधार में छेड़छाड़ करने का संदेह होगा उनका रिकॉर्ड परीक्षा अवधि का दौरान खोजा जाएगा। जबकि नीट यूजी 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 26 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।