NSS Launches Nutrition Fortnight Awareness Campaign at KB College Bermo पोषण पखवाड़ा रैली निकाल किया जागरूक, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsNSS Launches Nutrition Fortnight Awareness Campaign at KB College Bermo

पोषण पखवाड़ा रैली निकाल किया जागरूक

केबी कॉलेज बेरमो में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पोषण पखवाड़ा रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति के संरक्षण में हुई, जो गोद गांव बोरियो तक पहुंचेगी। पोषण पखवाड़ा का समापन 23...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 17 April 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
पोषण पखवाड़ा रैली निकाल किया जागरूक

कथारा, प्रतिनिधि। केबी कॉलेज बेरमो में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पोषण पखवाड़ा रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान प्रभारी प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति के संरक्षण और कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार के नेतृत्व व अगुवाई में एनएसएस स्वयंसेवकों की मदद से शुरू किया गया। शुरुआत प्रभारी प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति एवं आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। प्रो गोपाल प्रजापति ने बताया यह पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली कॉलेज से होकर गोद गांव बोरियो कथारा में पहुंचेगी। पोषण पखवाड़ा का समापन 23 अप्रैल 2025 को होना तय हुआ है। आंचल कुमारी, सुधांशु कुमार, कुमकुम कुमारी, सुमित सिंह, युवांशी कुमारी, सुनैना कुमारी, खुशी कुमारी, कोमल कुमारी, राज नंदिनी कुमारी, तनु कुमारी, संजना कुमारी, रक्षा साव, मुस्कान प्रवीण आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।