सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9 डी में अभिभावकों की गोष्ठी
चित्र परिचय:22: गोष्ठी में शामिल अभिभावक।सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9 डी में अभिभावकों की गोष्ठी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9 डी में अभिभावकों की गोष्ठी

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9 डी में गुरूवार को कक्षा नर्सरी से यूकेजी के सभी अभिभावकों की गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अभिभावक कविता कुमारी,अभिभावक अमित कुमार व प्राचार्य राजेंद्र कामत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस गोष्ठी में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय क्या कर रहा है और क्या करने जा रहा है। अभिभावकों कि उसमें भूमिका क्या होगी और उनके द्वारा विद्यालय से क्या अपेक्षा है। इन बातों पर चर्चा हुई । विद्या भारती की ओर से बालकों को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से विकसित करने के लिए दिए जाने वाले सुवर्णप्राशन की विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कामत ने अभिभावकों को कहा शिक्षा के साथ संस्कार देना हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर बाल वाटिका खंड की शिक्षिका स्वेता, शिखा सिन्हा, व शिक्षक चंदन सरकार भी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।