कलश यात्रा के साथ सतनपुर में पांच दिवसीय सतचंडी महायज्ञ की शुरुआत
चित्र परिचय:22:सतचंडी महायज्ञ के दौरान कलश यात्रा में उमड़ी महिलाओं की भीड़। कलश यात्रा के साथ सतनपुर में पांच दिवसीय सतचंडी महायज्ञ की शुरुआतकलश यात्रा

मंगलवार को सतनपुर पंचायत में पांच दिवसीय सतचंडी महायज्ञ की शुरुआत हुई। महायज्ञ की शुरुआत जल यात्रा, पंचाग पूजन व मंडप प्रवेश आरती के साथ हुई। सतनपुर यज्ञ स्थल से कलश यात्रा जोड़िया तक पहुंची। जहां महिलाओं ने मंत्रोच्चारण के साथ महिलाओं ने कलश में जल लिया। महायज्ञ के दूसरे दिन बुधवार को वेदी पूजन, ब्राह्मण वाण, पुष्प आरती, चण्डी पाठ प्रारम्भ व संध्या आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं शाम 7 बजे से प्रतिदिन कथा प्रारंभ होगी। वहीं तीसरे दिन वेदी पूजन उपरान्त, आरती की जाएगी। 12 अप्रैल को चैत्र वेदीपूजन, हवन, पुर्णाहुति व कन्या पूजन की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।