Vedanta ESL Celebrates 81st National Fire Service Week with Safety Activities and Awareness Programs वेदांता ईएसएल ने मनाया 81वां राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsVedanta ESL Celebrates 81st National Fire Service Week with Safety Activities and Awareness Programs

वेदांता ईएसएल ने मनाया 81वां राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह

चित्र परिचय:20: कार्यक्रम में जानकारी देते अधिकारी।वेदांता ईएसएल ने मनाया 81वां राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह वेदांता ईएसएल ने मनाया 81वां राष्ट्रीय

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 3 May 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
वेदांता ईएसएल ने मनाया 81वां राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह

वेदांता ईएसएल ने 81वां राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस सप्ताह के दौरान कंपनी ने आग से सुरक्षा, आपातकालीन तैयारी और सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने के लिए कई गतिविधियां आयोजित कीं। इस मौके पर अग्नि सुरक्षा टीम ने ऊंचाई पर बचाव और अग्निशमन का लाइव डेमो किया, जिससे कर्मचारियों और साझेदारों को तुरंत प्रतिक्रिया और बचाव कौशल की अहमियत समझाई गई। 700 से अधिक व्यापारिक भागीदारों और 300 कर्मचारियों ने अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण में भाग लिया। सुरक्षा का संदेश आगे बढ़ाते हुए, फायर टीम बिजुलिया के एसजेएम स्कूल भी पहुँची और कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों को आग से बचाव और सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।

इस सप्ताह में क्विज़ और पोस्टर प्रतियोगिताओं के ज़रिए बच्चों और कर्मचारियों को रचनात्मक और जानकारीपूर्ण गतिविधियों में भी शामिल किया गया। वेदांता ईएसएल के निदेशक तपेश चंद्र नस्कर ने कहा हमारे लिए अग्नि सुरक्षा सिर्फ एक नियम नहीं, बल्कि रोज़मर्रा की आदत है। सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता मानते हैं और सभी को इसके लिए जागरूक बनाना हमारा कर्तव्य है। वेदांता ईएसएल लगातार अपने परिचालन में सुरक्षा को मजबूत करते हुए, आसपास की समुदायों को भी सशक्त बनाने का कार्य कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।