रांची मे गिरफ्तार हुए प सिंहभूम के युवा कांग्रेसी
चाईबासा में नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को ईडी द्वारा भेजे गए नोटिस के खिलाफ झारखंड युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कई युवा नेताओं को गिरफ्तार किया गया, जिनमें सुरेश...
चाईबासा। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा कांग्रेसी पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को नोटिस भेजे जाने के खिलाफ झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित ईडी कार्यालय घेराव कार्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम के कई युवा नेताओं को गिरफ्तार किया गया, जिसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेश सावैयां, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल एवं प्रदेश महासचिव दीनबंधु बोयपाई शामिल थे । सोमवार को राजधानी रांची में ईडी कार्यालय के समक्ष झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज के नेतृत्व एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की उपस्थिति में युवा कांग्रेसी नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, हालांकि शाम को उन्हें बॉन्ड पर हस्ताक्षर कराकर छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।