पानी को लेकर छात्रों ने विवि का किया दो घंटे तक घेराव
चाईबासा में कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी ए और बी ब्लॉक के विद्यार्थियों ने पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने दो घंटे तक विश्वविद्यालय का घेराव किया और कुलसचिव से समस्या का समाधान...

चाईबासा, संवाददाता। कोल्हान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग के ए और बी ब्लॉक में पानी की समस्या को लेकर विद्यार्थियों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। पीजी ए एवं बी ब्लॉक के विद्यार्थियों ने इस समस्या को लेकर विश्वविद्यालय में घेराव कर दो घंटे तक प्रदर्शन किया। कुलसचिव डॉ. पी सियाल ने विद्यार्थियों को समझाया और एक सप्ताह में समस्या का समाधान कर देने का आश्वाशन दिया। इसके बाद विद्यार्थी शांत हुए। विद्यार्थियों का कहना था कि इस संबंध में पूर्व में भी विश्वविद्यालय को लिखित जानकारी दी गयी है पर समाधान नहीं निकला है। पानी की समस्या के कारण विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। तीन माह से पानी की समस्या को दूर करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी पर अप्रैल आ गया है, लेकिन समस्या बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।