नोवामुंडी में बासंती पूजा आज से
नोवामुंडी के टाटा स्टील के लिंक रोड कैंप में मां बासंती की षष्ठी पूजा की शुरुआत गुरुवार से हुई है। श्रद्धालुओं की भीड़ शाम से जुटने लगी है। पूजा पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया है और पूजा अर्चना के...

नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी के टाटा स्टील के लिंक रोड कैंप पूजा पंडाल में गुरुवार से मां बासंती की षष्ठी पूजा की शुरुआत हो गई है।शाम होते ही लिंक रोड पूजा पंडाल में ओउम नम:दुर्गे की गूंज से सारा वातावरण से गूंजने लगा है।यहां पर भव्य तौर पर अजंता व एलोरा की गुफा के तर्ज पर तैयार पूजा पंडाल को देखने के लिए शाम छह बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है।बासंती पूजा(दुर्गा पूजा) को लेकर लिंक रोड कैंप इलाके में रंग बिरंगे अलोक सज्जा से सजा दिया गया है। पूजा अर्चना की समाप्त होते ही पूजा कमिटी की ऒर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है।निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप बृहस्पतिवार को षष्टि मां की पूजा के लिए बेलवरण के साथ शुरू किया एवं सप्तमी को सुबह घट स्थापना के साथ पूजा प्रारंभ हो जाएगी।प्रत्येक दिन शाम को भजन संध्या की प्रस्तुति होगी। अष्टमी को कल्चरल प्रोग्राम एवं संगीत संध्या का आयोजन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।