मेघाहातुबुरु में तीसरी प्रो वॉलीबॉल चैंपियनशिप का रोमांचक समापन
गुवा में तीसरी आईपीएल आधारित प्रो वॉलीबॉल चैंपियनशिप सफलतापूर्वक संपन्न हुई। फाइनल में एसए टाइगर्स ने सिविल सुपर किंग को 2-0 से हराकर ट्रॉफी जीती। सुमित बड़ा को बेस्ट अटैकर और प्रवीण कंडुलना को बेस्ट...
गुवा । स्थानीय खेल प्रेमियों के बीच उत्साह और जोश से भरपूर तीसरी आईपीएल आधारित प्रो वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन मेघाहातुबुरु में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एसए टाइगर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिविल सुपर किंग को सीधे सेटों में 2-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच में एसए टाइगर्स की टीम ने खेल के हर विभाग में अपना दबदबा बनाए रखा। आक्रामक अटैक और मजबूत डिफेंस की बदौलत टीम ने सिविल सुपर किंग को कोई मौका नहीं दिया और दोनों सेटों को शानदार अंदाज में अपने नाम किया। दर्शकों ने खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खूब उत्साह दिखाया। इस चैंपियनशिप के दौरान व्यक्तिगत प्रदर्शन में भी कई खिलाड़ियों ने खास पहचान बनाई। सिविल सुपर किंग्स के सुमित बड़ा को बेस्ट अटैकर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया, जबकि युवा प्रतिभा प्रवीण कंडुलना को बेस्ट यंग डिफेंस प्लेयर चुना गया। दोनों खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष सम्मानित किया गया। चैंपियनशिप के सफल आयोजन में आयोजन समिति की भूमिका सराहनीय रही। समिति के प्रमुख सदस्य प्रफुल मंडल, आफताब आलम, अशोक मंडल, मनोज सिंह, मीत करुवा सहित अन्य सभी सक्रिय सदस्यों ने दिन-रात मेहनत कर टूर्नामेंट को सफल बनाया। उनके सहयोग और समर्पण के कारण यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। टूर्नामेंट के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेल, बीएसएल, जेजीओएम के महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक के. बी. थापा, महाप्रबंधक मनोज कुमार, डा० मनोज कुमार, मृत्युंजय कुमार, के बी बहादुर और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। तीसरी प्रो वॉलीबॉल चैंपियनशिप ने मेघाहातुबुरु में न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को मंच दिया, बल्कि स्थानीय लोगों के बीच सामुदायिक एकता और खेल भावना को भी मजबूती दी। आयोजकों ने भविष्य में और भी बड़े स्तर पर इस प्रतियोगिता को आयोजित करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।