जगन्नाथपुर : ट्रेलर की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जगन्नाथपुर के डेबराबुरूसाईं में तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे 32 वर्षीय महिला जसमती सिंकु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जसमती अपने भाभी के साथ स्कूल से लौट रही थी और शौच के लिए...

जगन्नाथपुर। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जैंतगढ़-हाटगम्हरिया मुख्य मार्ग डेबराबुरूसाईं में हाटगम्हरिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने अनियंत्रित होकर खड़ी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही स्कूटी सवार 32 वर्षीय महिला जसमती सिंकु की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारूसाई निवासी जसमति सिंकु रविवार को अपने भाभी के साथ भतीजी का रिजल्ट लाने के लिए चंपुवा केरला इंग्लिश मिडियम स्कूल गई हुई थी। स्कूल से वापस लौटने क्रम में जसमति भाभी के साथ घटना स्थल डेबराबुरूसाई में शौच के लिए खड़ी हुई थी। उसी दौरान हाटगम्हरिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार में ट्रेलर संख्या ( जेएच02एएल 7080) ने अनियंत्रित होकर जसमती सिंकु की स्कूटी में जोरदार टक्कर मारते हुए स्कूटी को लगभग 30 मीटर तक घसिटते हुए लेकर चला गया। इससे दौरान स्कूटी सवार जसमति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पाते ही जगन्नाथपुर पुलिस, हाटगम्हरिया पुलिस, जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर, जगन्नाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं हाटगम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की। मुआवजा दिलाने की लिखित आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा। तब पुलिस ने मृतका के शव को अपने कबजे में लेकर थाना पहुंची। इधर, ट्रेलर चालक फरार बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।