सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत हुआ सामग्री वितरण
गोईलकेरा। सीआरपीएफ 134 बटालियन की बी कंपनी ने शुक्रवार को औरंगा गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सामाग्री वितरित की। इसमें कंबल, मच्छरदानी, सोलर लैम्प, खेलकूद की सामाग्री और पठन-पाठन की सामाग्री...

गोईलकेरा। सीआरपीएफ 134 बटालियन के बी कंपनी द्वारा शुक्रवार को गोईलकेरा प्रखंड के औरंगा गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत शिविर लगा कर ग्रामीणों के बीच सामाग्री वितरण किया गया। मौके पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी दीपेन्द्र कुमार उपस्थित होकर ग्रामीणों के बीच कंबल, मच्छरदानी, सोलर लैम्प, पानी टंकी, गैंती, फावड़ा, दरॉती, कुदाल के साथ युवाओं के बीच खेलकूद की सामाग्री जैसे फुटबॉल, बॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज सहित अन्य सामाग्री वितरण किया। वहीं स्कूली बच्चों के बीच पठन पाठन की सामाग्री वितरण किया गया। कार्यक्रम में सहायक कमानडेंट मनीष सिन्हा, गोईलकेरा थाना प्रभारी कमलेश राय, पंचयात की मुखिया रानी कुई सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।