चक्रधरपुर में दो महत्वपूर्ण सड़कों का होगा निर्माण, वर्षों से ग्रामीण कर रहे थे मांग
चक्रधरपुर प्रखंड में दो महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हुआ। विधायक प्रतिनिधि और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने भूमि पूजन किया। इटोर पंचायत में 2.3 किलोमीटर और कोलचकड़ा पंचायत में 7 किलोमीटर सड़क का...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य होगा। इसे लेकर मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम तथा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने विधिवत भूमि पूजन किया। सबसे पहले चक्रधरपुर प्रखंड के इटोर पंचायत के डोमरडीहा से पारिया तक 2.3 किलोमीटर सड़क का निर्माण का भूमि पूजन हुआ। इस दौरान दिउरी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। सड़क का निर्माण डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से होगी। वहीं चक्रधरपुर प्रखंड के कोलचकड़ा पंचायत के श्यामरायडीह चौक में भूमि पूजन हुआ। श्यामरायडीह चौक से फुलकानी चौक भाया चांदनी चौक तक कुल 7 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। दोनों सड़कों का निर्माण आईओ विभाग से किया जाएगा।
बतातें चलें कि दोनों सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामीणों द्वारा वर्षों से मांग की जा रही थी। श्यामरायडीह से फुलकानी चौक तक सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों द्वारा आंदोलन भी किया गया था। जिसके बाद स्थानीय विधायक सुखराम उरांव ने प्राथमिकता के आधार पर इस सड़क की स्वीकृति दिलाई। इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा कि दोनों सड़क ग्रामीणों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। कई सालों से ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। लेकिन अब सड़क बनने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगा। बतातें चलें कि श्यामरायडीह से फुलकानी तक सड़क बनने से 5 पंचायत के ग्रामीणों को इससे सुविधा मिलेगा। कोलचकड़ा, सिमिदिरी, हथिया, इटिहासा तथा सुरबुड़ा पंचायत के हजारों ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, प्रदीप महतो, मुखिया सोमनाथ कोया, उपमुखिया सदाम हुसैन, टिंकु प्रधान, जाकिर हुसैन, मो. रिजवान, कुलदीप सिंहदेव, गुरुचरण बांदिया, शंकर बांदिया, हरिश बांदिया, बबलू बांदिया, लोदरो गोप, गंगाराम गोप, दिनेश तांती, बुसी तांती समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।