सांसद ने खिलाड़ियो को किया रवाना
सांसद ने खिलाड़ियो को किया रवानासांसद ने खिलाड़ियो को किया रवानासांसद ने खिलाड़ियो को किया रवानासांसद ने खिलाड़ियो को किया रवानासांसद ने खिलाड़ियो को किया

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ी देहरादून के एम पी प्रेड ग्राउंड में आयोजित 15 वी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित खिलाड़ियों को सांसद ने शुभकामना देकर रवाना किया। इसके साथ ही सांसद ने खिलाड़ियों को ले जा रहे वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। बता दे कि यह प्रतियोगिता उत्तराखंड के देहरादून स्थित एम पी प्रेड ग्राउंड में 25 से 28 अप्रैल 2025 तक होनी है। जिसमें जिले एवं राज्य से लगभग 20 सदस्यों टीम भाग लेने के लिए आज सुरक्षित वाहन से रवाना हुई है। जिसमें चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह कोच विकास कुमार केशरी के साथ रेफरी सुनीता कुमारी एवं अविनाश मार्शल, मैनेजर सचिंद्र पासवान एवं बिट्टू केशरी शामिल है। वहीं खिलाड़ियों में में वर्षा रानी, रूबी कुमारी, त्रियम राज, करण राज, आदित्य कुमार, ओम सिद्धार्थ, पवन कुमार यादव, अंकित कुमार, दीपांशु कुमार पांडे, प्रत्यूष नमन, कुमार ऋषि राज, रियांश प्रकाश आदि शामिल है। मौके पर टीम को शुभकामनाएं देने में संरक्षक पंकज दुबे, कुमार विवेक सिंह,मुकेश साह, अध्यक्ष मो जमालुद्दीन, के साथ संजीत मिश्रा, सूर्यप्रकाश सिन्हा, देवानंद कुमार, जुगल कुमार, पीयूष कुमार, चांदनी मालाकार, श्रेया रंजन, सुनील मालाकार, के साथ अभिभावक गण आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।