अति उग्रवाद प्रभावित प्रतापपुर में डीसी ने लगाया जनता दरबार, सुनी जनसमस्याएं। कई मामलों को मौके पर ही ऑन द स्पॉट निपटा किया गया
अति उग्रवाद प्रभावित प्रतापपुर में डीसी ने लगाया जनता दरबार, सुनी जनसमस्याएं। कई मामलों को मौके पर ही ऑन द स्पॉट निपटा किया गयाअति उग्रवाद प्रभावित प्

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। डीसी रमेश घोलप मंगलवार को चतरा के अतिउग्रवाद प्रभावित प्रखंड प्रतापपुर का दौरा किया। इस दौरान वे प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार भी लगाया, और ग्रामीणों कीासमस्याएं सुनी। उन्होंने कई मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा भी कर दिया। इस दौरान उन्होंने के विभिन्न पंचायतों से आए सैकड़ों आवेदनों को जांच पड़ताल कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया। ग्रामीणों द्वारा विद्यालय बंद, चापानल, महीने से खराब जल मिनार से पानी आपूर्ति नहीं होने से सम्बंधित शिकायत की गई। मौके पर उपस्थित पेयजल आपूर्ति विभाग के सहायक अभियंता, कनिय अभियंता को फटकार लगाते हुए जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया। लोगों ने इस गर्मी के मौसम में प्रखंड के कई पंचायतों में चापानल में समरसेबुल लगाकर नल जल योजना चालू करने से नतो नल से जल मिल रहा है और नाही चापानल से पानी निकल रहा है इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पीएचडी विभाग के अधिकारियों को प्रतिदिन क्षेत्रों में जाकर चापानल मरम्मत कर लोगों को पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा विभिन्न पंचायतों से पंचायत सचिव मुखिया एवं कई अन्य अधिकारियों की भी पैसा लेने देने की शिकायत जनता दरबार में किया गया। डीसी ने कहा कि जो भी अधिकारी कर्मचारी पैसे की मांग करते एसीबी में लिखित शिकायत करें निश्चित रूप से वैसे अधिकारी एवं कर्मचारी पर कार्रवाई होगी। उन्होंने जनता दरबार में उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू होते पूछा कि अबुआ आवास योजना पीएम आवास योजना में कोई पैसा मांगता है तो आप लिखित शिकायत करें हम निश्चित रूप से वैसे लोगों पर कार्रवाई करेंगे। उर्दू मध्य विद्यालय घोरीघाट में साईकिल वितरण में पैसा वसूली करने का शिकायत दर्ज कराई गई उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है और सचाई सामने आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही गई है। कई लोगों के द्वारा कई पंचायतों व्याप्त भ्रष्टाचार का शिकायत किया गया इस पर डीसी ने कहा कि पंचायत में चल रहे एक एक योजना की जानकारी दिया जाय। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया और पंचायत में चल जन उपयोगी योजनाओं से जानकारी ली गई और योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर डीसी रमेश घोलप, डीडीसी, हरेंद्र सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी जहुर आलम,अपर समाहर्ता,एनडीसी, बीडीओ अभिषेक पांडेय सीओ विकास कुमार टुडू,के आलावा जनता दरबार में जिला के कई अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।