Police Arrest 9 Illegal Coal Traders in Pratappur Seize Vehicles अवैध 9 कोयला कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज, न्यायिक हिरासत में, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsPolice Arrest 9 Illegal Coal Traders in Pratappur Seize Vehicles

अवैध 9 कोयला कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज, न्यायिक हिरासत में

अवैध 9 कोयला कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज, न्यायिक हिरासत मेंअवैध 9 कोयला कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज, न्यायिक हिरासत मेंअवैध 9 कोयला कारोबारी के

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 24 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
अवैध 9 कोयला कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज, न्यायिक हिरासत में

प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना पुलिस 9 अवैध कोयला कारोबारियों के विरुद्ध शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की है। जिसके बाद गिरफ्तार लोगों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई प्रतापपुर थाना कांड संख्या 53/25 के तहत किया गया है। इस मामले में प्रतापपुर थाना कांड संख्या 53/25 दिनांक 23 मई 25 के दर्ज प्राथमिकी में पुलिस धारा 303(2), 317(5), 317(2) 3/5 बीएनएस एवं 30(11) कोल माइंस एक्ट का धारा लगाया गया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि जिन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है, उनमें मुख्य रूप से बालुमाथ थाना क्षेत्र के ग्राम भैसादोन जिला लातेहार निवासी बगटु यादव के पुत्र गणेश कुमार यादव, बिजेंद्र यादव के पुत्र रितेश यादव, सुदामा यादव के पुत्र राजेश कुमार यादव, कृष्णा यादव के पुत्र अकलेश कुमार यादव, सकेंदर यादव के पुत्र पंकज कुमार यादव ग्राम बसिया थाना बालुमाथ, राजेंद्र यादव के पुत्र देवन यादव, ग्राम हेमपुर थाना बालुमाथ, जिला लातेहार, चुनदुआ गंझू के पुत्र सुरेश गंझू, दारू महली के पुत्र अमीत महली दोनों चंदवा थाना क्षेत्र के बोदा गांव का रहने वाला है।

जबकि ननकुु महतो के पुत्र कुंदन महतो रांची जिला के सिल्ली थाना क्षेत्र के लोटा गांव का रहने वाला है। बतातें चले कि प्रतापपुर थाना पुलिस शुक्रवार को थाना क्षेत्र के कौरा घोरीघाट मुख्य पथ से छापेमारी कर अवैध रूप तीन हाइवा में कोयला लेकर बिहार के डोभी ले जाया जा रहा था। इसकी सूचना प्रतापपुर थाना पुलिस को मिली और पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला लदे तीनों हाइवा को जब्त कर लिया गया। इसके अलावा हाइवा गाड़ी का स्कॉर्ट कर रहे एक स्कॉर्पियो को जब्त कर थाना लाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।