Traffic Jam Crisis in Chatra Urgent Need for Bypass and Ring Road Solutions जाम से परेशान हैं शहर के लोग, यहां प्रत्येक घंटे लगता है जाम, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTraffic Jam Crisis in Chatra Urgent Need for Bypass and Ring Road Solutions

जाम से परेशान हैं शहर के लोग, यहां प्रत्येक घंटे लगता है जाम

जाम से परेशान हैं शहर के लोग, यहां प्रत्येक घंटे लगता है जामजाम से परेशान हैं शहर के लोग, यहां प्रत्येक घंटे लगता है जामजाम से परेशान हैं शहर के लोग,

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 18 April 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
जाम से परेशान हैं शहर के लोग, यहां प्रत्येक घंटे लगता है जाम

चतरा, प्रतिनिधि। चतरा शहर के लिए जाम एक आम समस्या बन गयी है। यहां प्रत्येक घंटे जाम लगता है। चतरा में आज तक इस जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं की गयी है। एक भी बड़ी गाड़ी गुजरती है तो जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। सबसे अधिक जाम पेट्रोल पम्प, मेन रोड और गुदरी बाजार में लगता है। शहर की सड़क की चौड़ाई बढी नहीं लेकिन शहर की आबादी बीस वर्षो में दुगना हो गया है। सड़क के किनारे वाहन खड़ा कर देने से परेशानी और बढ़ जाती है, क्योंकि शहर में कहीं भी पार्किंग जोन की व्यवस्था नहीं है। इस स्थिति में लोग सड़क के किनारे अपनी वाहन खड़ा कर दुकानों में खरीदारी करना शुरू कर देते हैं। इस जाम से सबसे अधिक परेशानी मरीजों को होती है। चतरा का सदर अस्पताल चतरा-गया मार्ग में ही स्थित है। और सबसे अधिक जाम इसी रोेड में लगता है। चतरा में बाइपास रोड बनना है, लेकिन इसकी शुरूआत कब होगी यह किसी को भी पता नहीं है। बाइपास बन जाने से शहर में घुसने बाली बस, ट्रक व अन्य बड़ी गाड़ियों का शहर में घुसना बंद हो जायेगा और लोगों को जाम जैसी समस्या से निजात भी मिलने लगेगा। राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने इस संदर्भ में बताया कि रिंग रोड का निर्माण 2025 में हो जायेगा। यह योजना कैबिनेट से पास हो चुका है और बजट में भी इसे ले लिया गया है। शहर के किनारे-किनारे रिंग रोड बनने जा रहा है। रिंग रोड बन जाने से लोगों की कई परेशानी दूर हो जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।