Villagers Demand Upgrade of Pachmo-Chauparan Road to PWD for Better Connectivity पचमो-चौपारण रोड को पीडब्ल्यूडी में बदलने की मांग, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsVillagers Demand Upgrade of Pachmo-Chauparan Road to PWD for Better Connectivity

पचमो-चौपारण रोड को पीडब्ल्यूडी में बदलने की मांग

पचमो-चौपारण रोड को पीडब्ल्यूडी में बदलने की मांगपचमो-चौपारण रोड को पीडब्ल्यूडी में बदलने की मांगपचमो-चौपारण रोड को पीडब्ल्यूडी में बदलने की मांगपचमो-च

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 14 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
पचमो-चौपारण रोड को पीडब्ल्यूडी में बदलने की मांग

मयूरहंड, प्रतिनिधि । पचमो-चौपारण सड़क को पीडब्ल्यूडी में बदलने की मांग ग्रामीणों ने सरकार से किया है। वर्तमान समय में सड़क आरईओ विभाग में है। जिसके चलते समय से मरम्मत कार्य नहीं हो पाता है। सड़क की चौड़ाई आवश्यकता के अनुकूल नहीं है। जिसके कारण वाहनों का परिचालन में समस्या होती है। करीब 15 वर्षों के बाद सड़क की मरम्मती कार्य किया गया है। इसके पहले सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा था। वर्तमान समय में सड़क को आरईओ विभाग से बनाया गया है। लेकिन ग्रामीण इससे संतुष्ट नहीं है। ग्रामीण ने बताया कि सड़क जबतक पीडब्ल्यूडी में परिवर्तित होकर निर्माण कार्य सह मजबूतीकरण नहीं होगा तबतक मयूरहंड का विकास नहीं हो सकता है। इस सड़क की मांग सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल ने विधान सभा के शून्यकाल स्तर में किया था। बतादें कि यह सड़क इटखोरी-जिहू से चौपारण एनएच को जोड़ती है। इसके अलावा एक जिला को दूसरे जिला से जोड़ता है। इस सड़क की लंबाई करीब 20 किलोमीटर है। सड़क पर करीब दो दर्जन से अधिक गांव निर्भर है। मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय को हजारीबाग के चौपारण मुख्यालय को जोड़ता है। जिसके कारण लोगों का आवाजाही हमेशा लगा रहता है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।